Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Strong soldiers in Galvan raised India 39 s value in the world by sacrificing Dr Yadunath Pandey

गलवान में बलवान सैनिकों ने बलिदान देकर भारत का दुनिया में मान बढ़ाया: डॉ यदुनाथ पांडेय

लेह लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के धोखेबाजी के वावजूद हमारे राष्ट्रभक्त व भारतमाता की रक्षा के लिए समर्पित संकल्पित सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान देने के साथ ही पूरी दुनिया में भारत का मान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 25 June 2020 02:24 AM
share Share

लेह लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के धोखेबाजी के वावजूद हमारे राष्ट्रभक्त व भारतमाता की रक्षा के लिए समर्पित संकल्पित सैनिकों ने सर्वोच्च बलिदान देने के साथ ही पूरी दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। ऐसे वीर सैनिकों को कोटि-कोटि नमन है। उक्त बातें पूर्व सांसद सह पूर्व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ यदुनाथ पांडेय ने कही। वे कुजू से गिद्दी जाते समय पारिजात रेस्ट हाऊस में कार्यकर्ताओं संग मुलाकात करने रूके थे। उन्होंने कहा कि भारत अब 1962 वाला नहीं अपितू 2020 वाला है। यहां केंद्र की सत्ता पर बैठी नरेंद्र मोदी की सरकार राष्ट्र को परम वैभव की ओर ले जाने पर दृढ़ संकल्पित है। कहा कि देश के वीर सपूतों के बल पर ही कश्मीर में लगातार आतंकवादियों का सफाया हो रहा है। डॉ पांडेय ने कहा कि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से जुझने के वावजूद देशवासियों के हर सुख-दुख: के प्रति सरकार संजीदा है। यही कारण है कि अब प्रवासी मजदूरों के लिए घर के पास ही रोजी रोटी की जुगाड़ की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें