Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSports Festival Celebrates Physical and Mental Growth at PM Shri Central School Patratu

खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाता है : ओंकार

पतरातू के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में 40 वें वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ओंकार शरण सिंह ने खेल के महत्व पर जोर दिया। समारोह में छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 19 Dec 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on
खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाता है : ओंकार

पतरातू, निज प्रतिनिधि। खेल बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में अग्रणी भूमिका निभाता है। उक्त बातें बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पतरातू में आयोजित क्रीडा उत्सव समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व मध्य रेलवे के वरीय मंडल यांत्रिक अभियंता ओंकार शरण सिंह ने कही। बुधवार को पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय पतरातू में 40 वें वार्षिक क्रीड़ा उत्सव का आयोजन हुआ। यह समारोह प्राचार्य गौतम प्रियदर्शी के दिशा निर्देशन में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस खेल उत्सव कार्यक्रम में प्रतिमा सिंह, विद्यालय प्रबंधन के सभी सदस्य भी मौजूद थे। समारोह में सबसे पहले प्राचार्य ने अतिथियों को शॉल, हरित पौधा और बेच देकर सम्मानित किया। इस खेल उत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने रिले दौड़ , लॉलीपॉप दौड़ , बोरा दौड़, मेढक दौड़ आदि खेलों में शामिल हुए। इस क्रीड़ा महोत्सव में विभिन्न खेलों में न सिर्फ बच्चों ने बल्कि अभिभावकों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। साथ ही बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में एक से बढ़कर एक गीत संगीत और नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें