Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSpecial Trains for Railway Recruitment Exam Patna-Ranchi Barauni-Dhanbad and Garhwa Road-Bilaspur Routes

रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर होगा परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

रेलवे भर्ती बोर्ड के आयोजित परीक्षा के मद्देनजर पटना-रांची, बरौनी-धनबाद एवं गढ़वा रोड-बिलासपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 22 Nov 2024 11:09 PM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। रेलवे भर्ती बोर्ड क़े आयोजित परीक्षा के मद्देनजर पटना-रांची, बरौनी-धनबाद एवं गढ़वा रोड-बिलासपुर के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 03219/03220 पटना-रांची-पटना परीक्षा स्पेशल - गाड़ी संख्या 03219 पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर 2024 को पटना से 15.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.45 बजे रांची पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03220 रांची-पटना परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर 2024 को रांची से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन 07.45 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल जहानाबाद, गया, कोडरमा, नेसुब गोमो, बोकारो स्टील सिटी एवं मुरी स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 03690/03689 बरौनी-धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल- 03690 बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर 2024 को बरौनी से 14.00 बजे खुलकर उसी दिन 22.00 बजे धनबाद पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03689 धनबाद-बरौनी परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर 2024 को धनबाद से 21.00 बजे खुलकर अगले दिन 05.30 बजे बरौनी पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल लखीसराय, किउल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर एवं चितरंजन स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे। गाड़ी संख्या 03696/03695 गढ़वा रोड-बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल- गाड़ी सं. 03696 गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल 24 एवं 27 नवंबर 2024 को गढ़वा रोड से 06.00 बजे खुलकर उसी दिन 23.00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी संख्या 03695 बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल 25 एवं 29 नवंबर, 2024 को बिलासपुर से 20.00 बजे खुलकर अगले दिन 11.30 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह परीक्षा स्पेशल डालटनगंज, बरवाडीह, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, मूरी, टाटा, चक्रधरपुर, राउरकेला एवं झारसुगुड़ा स्टेशनों पर रूकेगी। इस स्पेशल में साधारण श्रेणी के 14 कोच होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें