पतरातू प्रखंड मुख्यालय में सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई
पतरातू प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को सामाजिक अंकेक्षण के तहत जनसुनवाई आयोजित की गई। पंचायत के विभिन्न योजनाओं के सूचना पट्ट का साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। लबगा, चिकोर, बारीडीह जैसे पंचायतों के मामलों...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू प्रखंड मुख्यालय में सामाजिक अंकेक्षण का प्रखंड स्तरीय जनसुनवाई शुक्रवार को हुई। जिसमें पंचायत में किए गए विभिन्न योजनाओं के सूचना पट्ट का साक्ष्य ज्यूरी के पदाधिकारी के समक्ष साक्ष्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही प्रखंड स्तरीय ऑडिट मामले, जॉब कार्ड और योजनाओं से संबंधित मामलों का निष्पादन किया गया।इसमें लबगा, चिकोर, बारीडीह आदि पंचायत के मामलों पर जन सुनवाई की गई। मौके पर जिप सदस्य राजाराम प्रजापति जय राम बेदिया, प्रखंड प्रमुख कौशल्या देवी, स्टेट के कुलदीप मुंडा, बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता, जिला रिसोर्स पर्सन रोमा बारला, बीपीओ विजय कुमार, चारों पंचायत के मुखिया के पंचायत सचिव और रोजगार सेवक शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।