Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSignificant Action by Ramgarh DC to Cancel Suspicious Land Records in Mandu

रामगढ़ उपायुक्त ने रद्द की 403.30 एकड़ संदेहात्मक जमाबंदी

रामगढ़ के उपायुक्त चंदन कुमार ने मांडू अंचल के चपरा में 403.30 एकड़ गैर मजरूआ खास जंगल भूमि पर संदेहात्मक जमाबंदी को रद्द कर दिया। यह कार्रवाई बिहार/झारखंड भूमि सुधार अधिनियम 1950 की धारा 4एच के तहत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 9 Feb 2025 01:54 AM
share Share
Follow Us on
रामगढ़ उपायुक्त ने रद्द की 403.30 एकड़ संदेहात्मक जमाबंदी

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रामगढ़ जिला अंतर्गत मांडू अंचल के मौजा चपरा में गैर मजरूआ खास किस्म जंगल भूमि पर संदेहात्मक जमाबंदी कायम किए जाने संबंधित मामले पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामगढ़ चंदन कुमार ने बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने मांडू अंचल अंतर्गत मौजा चपरा थाना संख्या 94 खाता संख्या 7 में उमापदो सेन मोदक के नाम से 168.30 एकड़, ईशहाक मियां के नाम से 150 एकड़ एवं विश्वनाथ सेन मोदक के नाम से 85 एकड़ कुल 403.30 एकड़ गैर मजरूआ खास किस्म जंगल भूमि पर कायम संदेहात्मक जमाबंदी को रद्द कर दिया। संदेहात्मक जमाबंदी संबंधित मामले संज्ञान में आने के उपरांत उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी रामगढ़ के न्यायालय में मामले की सुनवाई हुई। न्यायालय संबंधित मामले में बिहार/ झारखंड भूमि सुधार अधिनियम 1950 की धारा 4एच के तहत कायम संदेहात्मक जमाबंदी को रद्द हुआ। जिसके उपरांत विभागीय प्रक्रिया के अंतर्गत जमाबंदी रद्द की संपुष्टि के लिए प्रस्ताव आयुक्त उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग को भेजा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें