Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsShri Shyam Kirtan Ceremony Held in Ramgarh with Prominent Singers

श्री श्याम मंदिर में आयोजित संकीर्तन में झूमे श्रद्धालु

रामगढ़ में शनिवार को श्री श्याम मंदिर में श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। यजमान जयप्रकाश मित्तल ने गणेश पूजा के बाद ज्योति जलाई। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायकों ने भजनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 19 Jan 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। श्री श्याम मंदिर में शनिवार की देर शाम श्याम संकीर्तन का आयोजन किया गया। इस दौरान बतौर यजमान जयप्रकाश मित्तल ने गणेश पूजा के बाद ज्योति जलाई। इसके बाद श्री श्याम 84 के पाठ किया गया। पाठ समाप्ति के बाद भजनों का सिलसिला शुरू हुआ। इस कड़ी में प्रसिद्ध गायक कमल बगड़िया, सांवरमल अग्रवाल, विष्णु शर्मा, पीयूष शर्मा, इंदर अग्रवाल, भारती बगड़िया , ध्रुव सिंह, मनोज शर्मा सहित अन्य गायकों ने श्रीश्याम बाबा को अपने गीत से रिझाने का प्रयास किया। उन्होंने जो प्रेम गली में आए नहीं वह प्रेम निभाना क्या जाने, कब आएगा मेरा सांवरिया, कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है, तेरे हाथों की लकीर बदलेगा, बाबा तेरा स्वागत है, के भजन गाए और श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। यह कार्यक्रम प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व विशेष रूप से आयोजित किया गया। आगामी 3-7 फरवरी तक श्री श्याम बाबा का भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर अनिल गोयल, राजेश पथरवा, ओम प्रकाश अग्रवाल, शंभू अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, संजय चौधरी, राजेश पटवारी, नरेश अग्रवाल अभिषेक सिंघानिया, मनीष अग्रवाल, प्रकाश पटवारी, निखिल अग्रवाल, पिंकी अग्रवाल, मीना बगड़िया, अरुण बगड़िया, एवं म्यूजिक पर दिलीप, सुधीर एवं दीपक उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें