Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsShri Agrasen School Bhurkunda Introduces Digital Education with Smart Interactive Boards

ध्यानार्थ:-- डिजिटल हुआ अग्रसेन स्कूल, विधायक ने किया उद्घाटन

श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा ने शिक्षा व्यवस्था का डिजिटलीकरण करते हुए सभी कक्षाओं में स्मार्ट इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था की है। इसका उद्घाटन विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 9 March 2025 01:03 AM
share Share
Follow Us on
ध्यानार्थ:-- डिजिटल हुआ अग्रसेन स्कूल, विधायक ने किया उद्घाटन

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा ने आधुनिकता के दौर में एक और कदम बढ़ाते हुए शिक्षा व्यवस्था का डिजिटलीकरण किया है। इसके तहत स्कूल की सभी कक्षाओं में स्मार्ट इंटरैक्टिव डिजिटल बोर्ड की व्यवस्था की गई है, जिसका उद्घाटन शनिवार को मुख्य अतिथि विधायक रोशनलाल चौधरी ने किया। आगे अतिथियों ने डिजिटल बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई के तरीके की जानकारी लेते हुए इसे बच्चों के लिए बेहतर बताया। उद्घाटन के बाद विधायक संग विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा चौधरी ने शैक्षणिक व खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर विधायक रोशनलाल चौधरी ने कहा कि आज की शिक्षा व्यवस्था हाईटेक होती जा रही है। डिजिटल बोर्ड में इनबिल्ट फीचर्स को देखकर कहा जा सकता है कि इसके माध्यम से आधुनिकता की दौड़ में कदमताल करेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ रेखा चौधरी ने कहा कि पुरस्कार मिलने से बच्चें और बेहतर करने के लिए मोटिवेट होते हैं। निदेशक प्रवीण राजगढ़िया ने कहा कि बच्चों की पढ़ाई व खेलकूद के लिए लगातार सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। बच्चों की बेहतरी के लिए हम अपने प्रयास को निरंतर जारी रखेंगे। यहां धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य विवेक प्रधान ने किया। समारोह में सतीश मोहन मिश्रा, योगेश दांगी, अमरेश सिंह, राजेश मंडल, अनूप सिंह, गौतम मुखर्जी, ज्योति सिंह के अलावा करुणा राजगढ़िया, राहुल राजगढ़िया, मुख्तार सिंह उपस्थित थे। आयोजन को सफल बनाने में अंकित विश्वकर्मा, साधना सिन्हा, नाजिया तौहिद, सोनम खातून, संतोष कुमार, दीपशिखा कुमारी ने योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें