श्री श्याम मंदिर में आयोजित फाल्गुन महोत्सव में झूमेंगे श्रद्धालु
रामगढ़ में श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट द्वारा बाबा श्याम के खजाने का ड्रॉ 10 मार्च को फाल्गुन महोत्सव के अवसर पर आयोजित किया जाएगा। इस ड्रॉ में पुरस्कारों में चांदी का निशान और सिक्के शामिल हैं।...

रामगढ़, निज प्रतिनिधि श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की ओर से जारी किए गए बाबा श्याम के खजाने के कूपन का ड्रॉ 10 मार्च को फाल्गुन महोत्सव के उपलक्ष्य में मंदिर प्रांगण से दोपहर एक से किया जाएगा। इस दौरान समिति के पदाधिकारी और शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। इस ड्रॉ में प्रथम पुरस्कार सवा किलो चांदी का निशान और द्वितीय पुरस्कार 20 लोगों को सवा-सवा पाव चांदी के निशान प्रदान किया जाएगा। इसके अलावा जितने भी अन्य कूपन धारी है। उनकों एक-एक चांदी का सिक्का निश्चित उपहार के खजाने के रूप में मिलेगा। फिलहाल मंदिर प्रांगण से कूपन उपलब्ध है। जिन्हें भी प्राप्त करना हो तो कूपन ले सकते हैं। साथ-साथ फागुन उत्सव की तैयारी भी जोरों पर चल रही है। बाबा के भव्य श्रृंगार के अलावा भंडारा के साथ बाहर से बाबा का गुणगान करने के लिए विभा मिश्रा उर्फ गुड़िया पहुंचेंगी। वे अपने भजनों से भक्तों को रिझाएंगी। कई जगह से बाबा की निशान यात्रा श्याम भक्तों की ओर से मंदिर प्रांगण तक निकल जाएगी। इस अवसर पर श्री श्याम सेवा समिति ट्रस्ट की अध्यक्ष सांवर कुमार अग्रवाल, सचिव अनिल गोयल, उपाध्यक्ष राजेश पथरवा, कोषाध्यक्ष संजय चौधरी, सहसचिव विकास अग्रवाल, भवन निर्माण मंत्री रमेश अग्रवाल, शंकर अग्रवाल, श्याम परशुरामपुरिया, शिवकुमार अग्रवाल, सुशील गर्ग, शंभू अग्रवाल, सुरेश बगड़िया, ओम प्रकाश अग्रवाल, राधेश्याम अग्रवाल, मुरारी अग्रवाल, विनय अग्रवाल, दीपक मंगलम, महेश अग्रवाल, मुकेश बौंदिया, सहित शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी प्रेस मीडिया प्रभारी कमल बगड़िया ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।