Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Shootout Truck standing in Topa cell forced to return empty

गोलीकांड: तोपा सेल में खड़े ट्रक खाली वापसी को हुए बाध्य

होली के त्योहार के ठीक पहले कोयला लादने आए तोपा लोकलसेल में खड़े ट्रकों को बनवार गोलीकांड की हुई घटना के बाद अब खाली ही वापस लौटने को बाध्य होना पड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 26 March 2021 09:35 PM
share Share

कुजू। निज प्रतिनिधि

होली के त्योहार के ठीक पहले कोयला लादने आए तोपा लोकलसेल में खड़े ट्रकों को बनवार गोलीकांड की हुई घटना के बाद अब खाली ही वापस लौटने को बाध्य होना पड़ रहा है। यहां लोकलसेल में लगभग तीन दर्जन से अधिक ट्रक डीओधारकों के स्लीप पर कोयला लादने के लिए खड़े हैं। किंतु गोलीकांड के बाद उत्पन्न स्थिति व ग्रामीणों के उग्र आंदोलन की रूख करने से ट्रक चालकों के समक्ष परेशानी खड़ी हो गई है। ट्रक चालक अब बैरंग लौटने का मन बनाकर ट्रकों को पार्किंग क्षेत्र से बाहर सड़क पर लगा रखा है। जबकि कोयला लदे कई एक ट्रक बुरी तरह फंसकर खड़े हैं। ऐसे ट्रकों को लदे कोयला से संबंधित कागजात न मिल पाने के कारण खड़ा रहना मजबूरी बन गई है।इन ट्रकों के चालक को होली का रंग बदरंग होने का भय सता रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें