Notification Icon

गोलीकांड: सीसीएल प्रबंधन को हो रहा नुकसान

बनवार में गुरुवार की रात न्यू कांटाघर में हुई गोलीचालन की घटना से सीसीएल प्रबंधन को दो तरफा नुकसान झेलना पड़ रहा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 26 March 2021 09:40 PM
share Share

कुजू। निज प्रतिनिधि

बनवार में गुरुवार की रात न्यू कांटाघर में हुई गोलीचालन की घटना से सीसीएल प्रबंधन को दो तरफा नुकसान झेलना पड़ रहा है। वितीय वर्ष की समाप्ति से ठीक पहले कोयला उत्पादन ओवरवर्डेन रिमूवल का कार्य ग्रामीणों के आंदोलन की भेंट चढ़ जाने के कारण प्रबंधन को नुकसान वहन करना पड़ेगा। वहीं सेल से कोयले का उठाव न होना भी सीसीएल प्रबंधन के लिए नुकदानदायक सिद्ध होगा। ऐसे में आंदोलन के एक दो दिन खिचने से सीसीएल प्रबंधन को लाखों रुपए का घाटा वहन करना पड़ सकता है। जबकि वितीय वर्ष की समाप्ति के दौरान कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने की फिराक में दिन रात उत्पादन कार्य निर्बाध गति से किया जाता है। ऐन वक्त पर घटना होने के साथ ही आंदोलन खड़ा हो जाने से सीसीएल को दो तरफा घाटा वहन करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें