पतरातू रांची मुख्य मार्ग के पीवीयूएनएल गेट के निकट लगभग एक घंटे तक गाड़ियों की लगी रही कतार, हुई कठिनाई
पतरातू के पीवीयूएनएल गेट के निकट शुक्रवार को एक घंटे तक गाड़ियों का जाम लगा रहा। सड़क चौड़ीकरण के कार्य के कारण सड़क संकीर्ण हो गई थी, जिससे पैदल चलने में भी कठिनाई हुई। आधा किलोमीटर तक गाड़ियों की...
पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू रांची मुख्य मार्ग के पीवीयूएनएल गेट के निकट शुक्रवार को लगभग एक घंटे तक गाड़ियों की कतार लगने से रोड जाम हो गया। जिससे लोगों को आवागमन में काफी कठिनाई हुई। इस रोड जाम से वाहनों आने जाने में तो कठिनाई हुई ही। लोगों का पैदल चलना भी मुहाल हो गया। इन दिनों पीवीयूएनएल गेट के निकट सड़क का चौड़ीकरण करने के लिए रोड निर्माण किया जा रहा है। सड़क के संकीर्ण हो जाने से कोई न कोई गाड़ी आड़ी तिरछी हो जाती है और रोड जाम हो जाता है। इसी कारण लगभग आधा किलोमीटर तक गाड़ियों की रही कतार लगी रही। बाद में पुलिस ने कतार में लगी हुई गाड़ियों को हटाने के बाद लोगों को जाम से निजात मिला। इधर जाम में फंसे गाड़ियों के चालक और लोगों ने कहा कि यह सड़क कब बनेगा और उन्हें आए दिन हो रहे जाम से निजात मिलेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।