सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल
मांडूडीह स्थित मनिपाल स्कूल के पास मंगलवार रात एनएच 33 पर एक सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मांडू लाया गया, जहां प्राथमिक...
मांडू, निज प्रतिनिधि। मांडूडीह स्थित मनिपाल स्कूल के समीप मंगलवार की देर रात एनएच 33 पर सड़क दुर्घटना में स्कॉर्पियो चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मांडू पुलिस सभी घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मांडू लाया। जहां केंद्र के चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया। घायल शुभम सिंह, अमित कुमार सिंह, शुभम दुबे और हिमांशु सिंह सभी बागबेड़ा जमशेदपुर निवासी अपने स्कॉर्पियो संख्या जेएच05डीडब्लू/ 8875 में सवार होकर बिहार के सिवान स्थित थावे धाम मंदिर में पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे। इसी बीच मनिपाल स्कूल के निकट एनएच 33 (चौराहा) पर टर्न हो रही एक ट्रक को जोरदार टक्कर मार दिया। इससे स्कॉर्पियो में सवार चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।