सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर
बरकाकाना में रविवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। तेज गति से जा रहे बाइक ने ऑटो से पास लेते समय पिकअप वैन से टकरा गया। दुर्घटना के बाद पिकअप वैन फरार हो गया। पुलिस ने घायल...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ पतरातु फोरलेन स्थित तेलियातू मोड़ के समीप रविवार क़ो सड़क हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बरकाकाना से रामगढ़ की ओर तेज गति से जा रहे बाइक संख्या जेएच02एजी- 6136 ने ऑटो से पास लेने के दौरान रामगढ़ से बरकाकाना कि ओर आ रहे पिकअप वैन से टकरा गया। जिससे बाइक सवार युवक गिर गया। जिससे उसके सिर पर गंभीर रूप से चोट लगी है। टक्कर के बाद पिकअप वैन फरार हो गया। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने बरकाकाना ओपी पुलिस को दी। पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर घायल युवक को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।