Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSerious Accident in Barkakana Two Youths Injured in Collision Involving Bike and Scooter

सड़क हादसे में दो युवक गंभीर, एक घायल

बरकाकाना में एक गंभीर सड़क दुर्घटना में बाइक और स्कूटी की सीधी टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। एक युवक को मामुली चोट आई। बुलेट सवार घटना स्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने घायलों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 14 Dec 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। रामगढ़- पतरातू मुख्य मार्ग स्थित बरकाकाना तिवारी क्लिनिक क़े समीप बाइक नंबर जेएच02वी 8959, स्कूटी नंबर जेएच24डी 9152 और बुलेट की सीधी टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं एक युवक को मामुली चोट आई है। वहीं बुलेट सवार मौका देखकर घटना स्थल से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि स्थानीय लोग दोनों घायल युवक को प्राथमिक उपचार क़े लिए अस्पताल भेजवाया। जानकारी के अनुसार स्कूटी सवार दो युवक बरकाकाना से भुरकुंडा की ओर जा रहे थे। जबकि बाइक सवार युवक भुरकुंडा की ओर से रामगढ़ जा रहे थे। इसी क्रम में दोनों आपस में आमने-सामने से सीधी टक्कर हो गई। वहीं पीछे से आ रहे बुलेट सवार युवक भी जा टकराया। जिसमें बाइक व स्कूटी सवारी युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी पहचान सीसीएल कर्मी अनिल कुमार, प्रमोद कुमार राणा के रूप में की गई। सूचना मिलते ही बरकाकाना ओपी पुलिस घटना स्थल पहुंची। इसके बाद स्कूटी और बाइक क़ो जब्त कर ओपी परिसर ले गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें