Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSenior Citizens Platform Celebrates Establishment Day in Bhurkunda

भुरकुंडा में धूमधाम से मना वरिष्ठ नागरिक मंच का वर्षगांठ

भुरकुंडा में वरिष्ठ नागरिक मंच ने मंगलवार को अपने स्थापना दिवस का आयोजन किया। समारोह की अध्यक्षता अशोक कुमार चौहान ने की। अतिथियों ने मंच की सराहना करते हुए इसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरदान बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 18 Feb 2025 08:02 PM
share Share
Follow Us on
भुरकुंडा में धूमधाम से मना वरिष्ठ नागरिक मंच का वर्षगांठ

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। वरिष्ठ नागरिक मंच भुरकुंडा ने मंगलवार को अपने स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया। भुरकुंडा पंचायत भवन में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता अशोक कुमार चौहान ने की, जबकि संचालन आरपी राणा ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि उदय शंकर भट्टाचार्य और इंद्रजीत सिंह कालरा ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलन कर किया। मंच के उद्देश्यों और गतिविधियों की सराहना करते हुए अतिथियों ने इसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए वरदान बताया। मंच के संयोजक अशोक कुमार चौहान ने कहा कि यह मंच समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों को एक सूत्र में जोड़ने और हर परिस्थिति में एक-दूसरे का संबल बनने के लिए बनाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि उम्र के साथ शरीर भले कमजोर हो जाए, लेकिन मन को कभी बूढ़ा नहीं होने देना चाहिए। समारोह में केडी सिंह, झरी मिस्त्री, राजेंद्र पांडेय, सुरेश महतो समेत अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। आयोजन को और यादगार बनाने के लिए ब्रेनन गेम, म्यूजिकल चेयर, पासिंग बॉल जैसी खेल प्रतियोगिताएं भी कराई गई। जिसमें वरिष्ठ नागरिकों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। समारोह को सफल बनाने में केपी मुखर्जी, परमजीत सिंह धामी, नरेंद्र कौर धामी, प्रबीर चटर्जी, उमाशंकर कुशवाहा, एके सिंह, जितन यादव, रविंद्र चौधरी, सुरेश महतो, बंशीधर प्रसाद, नित्यानंद पाठक, रामानुज सिंह, सूरजपंथ, गजाधर महतो प्रभाकर, प्रेमनाथ विश्वकर्मा, चमन लाल, वृजकिशोर पासवान, आरपी सिंह चंदेल, बालकिशुन राम, केके सिंह, अनूप कुमार, एनके राय, आरएन ओझा, दशरथ कर्मी, नरेश त्रेहान, बृजलाल सिंह, सुनील कुमार, गौरव श्रीवास्तव, परशुराम सिंह, डॉ एमके सिंह, अशोक दुबे, शशिकांत प्रसाद, देवदास चटर्जी, रामकिशोर प्रसाद, अशोक प्रसाद लाल, अमन चौहान सहित कई लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें