आग लगी घटना में झुलसे युवक मनोज पांडेय की रिम्स में मौत
शहर के नई सराय स्थित प्रताप नगर में क्षत्रिय धर्मशाला के पीछे शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर मनोज पांडेय के आग से झुलसने के बाद रिम्स में रेफर कर...
रामगढ़। प्रतिनिधि
शहर के नई सराय स्थित प्रताप नगर में क्षत्रिय धर्मशाला के पीछे शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर मनोज पांडेय के आग से झुलसने के बाद रिम्स में रेफर कर दिया गया था। घटना के चौथे दिन मंगलवार को मनोज पांडेय ने रिम्स के 1 वार्ड में अंतिम सांस ली। मनोज पांडेय के परिजनों ने बताया कि बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद उसे रामगढ़ लाया जाएगा। बताते चलेंकि पिछले कई वर्षों से क्षत्रिय धर्मशाला और मनोज पांडेय के परिवार के बीच 3 डिसमिल जमीन का विवाद चल रहा था। 2 अप्रैल को क्षत्रिय धर्मशाला के पदाधिकारियों और सदस्यों द्वारा उक्त भूमि पर बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा था। इस बाउंड्री वाल का विरोध मनोज पांडेय और उसके परिवार वाले कर रहे थे। इसी दौरान मनोज पांडेय को आग में झुलसते देखा गया। आनन-फानन में उसे सदर हॉस्पिटल भेजा गया। जहां से मनोज पांडेय को रिम्स रेफर कर दिया गया था। घटना के 4 दिनों के बाद मंगलवार को मनोज पांडेय ने रिम्स में अंतिम सांस ली। रिम्स प्रबंधन के अनुसार बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के पास सौंप दिया जाएगा। इस मामले में रामगढ़ पुलिस के तत्कालीन थाना प्रभारी विद्याशंकर को लापरवाही के आरोप में निलंबित किया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के अनुसार रामगढ़ पुलिस सारे घटनाक्रम की गहनता से जांच कर रही है। इस घटना में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।