गोला में असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के गेट को तोड़ा
असामाजिक तत्वों के हरकतों ने एसएस प्लस टू हाई स्कूल गोला पिछले दो वर्षों से विभिन्न तरह के समस्याओं से परेशान है। बीती रात असामाजिक तत्वों ने विद्यालय
गोला, निज प्रतिनिधि। असामाजिक तत्वों की हरकतों ने एसएस प्लस टू हाई स्कूल गोला पिछले दो वर्षों से विभिन्न तरह के समस्याओं से परेशान है। बीती रात असामाजिक तत्वों ने विद्यालय के बॉन्ड्रीवाल में लगे गेट व शौचालय के वायरिंग को तोड़ दिया। शौचालय की वायरिंग चोरी होने से छात्राएं व शिक्षिकाएं काफी परेशान हैं। शिक्षक शिवप्रकाश ने बताया विद्यालय में पहली कक्षा से 12वीं तक के लगभग तीन हजार छात्र-छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। छुट्टी के बाद असामाजिक तत्व विद्यालय परिसर में गंदगी फैलाने के साथ तोड़फोड़ करते हैं। असामाजिक तत्व विद्यालय के पीछे चहारदिवारी में लगे लोहे के गेट और शौचालय का वायरिंग को तोड़ कर अपने साथ ले गए। शिक्षकों का आरोप है कि विद्यालय में पढ़ाई के समय भी हुड़दंगी छात्रों को परेशान करते हैं। जबकि विद्यालय के निकट ही प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का दफ्तर है। उन्होंने बताया कि तोड़फोड़ की शिकायत बीइईओ को दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।