Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSchool Building Crisis Chadi Hindi School Struggles with Overcrowding and Land Shortage

विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की

गोला प्रखंड के कुस्टेगढ़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी में 689 छात्र पढ़ाई कर रहे हैं, लेकिन स्कूल में केवल आठ कमरे हैं। प्रधानाध्यापक और ग्रामीणों ने विधायक से मुलाकात कर स्कूल भवन निर्माण के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 21 Feb 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
विद्यालय भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला प्रखंड के कुस्टेगढ़ा स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय चाड़ी हिंदी आज भी स्कूल भवन निर्माण के लिए ज़मीन की बाट जोह रहा है। इस विद्यालय में पहली से दशवीं कक्षा के 689 छात्रा-छात्राएं अध्यनरत हैं। बच्चों के गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा के 20 शिक्षक पद स्थापपित हैं। विद्यालय में कमरों की भारी कमी है। 689 बच्चों के लिए केवल आठ कमरा है। जिससे बच्चों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। समस्या के समाधान के लिए शुक्रवार को प्रधानाध्यापक बिरसाय राम बेदिया के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीण विधायक ममता देवी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा गया है कि जमीन के अभाव विद्यालय में वर्ग कक्ष नहीं बन पा रहा है। बच्चों के हिसाब से विद्यालय में कमरे की भारी कमी है। जिससे बच्चों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ है। ग्रामीणों ने स्कूल भवन निर्माण के लिए जमीन उपलब्ध कराने की मांग की है। इस विधायक ने अंचलाधिकारी से बात कर जल्द ही स्कूल के आस पास जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। मौके पर कलेश्वर बेदिया, शिवानंद महतो, कैलाश महतो, बिसम्बर बेदिया, बालेश्वर सोरेन, सुरेश महतो, गुलाब कुमार कुशवाहा, उमेश बेदिया, रंजीत बेदिया, लिलमणि देवी, शांति देवी, बालकिशुन राम बेदिया, लालदेव मरांडी, प्रकाश करमाली, लालजी बेदिया, राजेश सोरेन, संदीप बेदिया, संजय बेदिया आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें