गिद्दी के सतीश गौतम चेन्नई में एसोसिएट निदेशक का पदभार संभाला
गिद्दी निवासी सतीश कुमार गौतम ने चेन्नई के फेदर्स होटल में खाद्य एवं पेय पदार्थ के नए एसोसिएट निदेशक का पदभार संभाला है। वे रिटायर सीसीएल कर्मी सत्येंद्र नारायण सिंह के पुत्र हैं। सतीश ने आईसीएफएआई...
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी निवासी सतीश कुमार गौतम चेन्नई में फेदर्स होटल चेन्नई में एसोसिएट निदेशक का पदभार संभाला है। सतीश कुमार इसी माह में फेदर्स होटल चेन्नई के खाद्य एवं पेय पदार्थ के नए एसोसिएट निदेशक के रूप पदभार संभाला है। इसकी जानकारी सतीश कुमार दी है। सतीश कुमार गिद्दी निवासी रिटायर सीसीएल कर्मी सत्येंद्र नारायण सिंह के पुत्र हैं। वे एसवीएम सिरका से मैट्रिक और प्लस टू पास किया है। इसके बाद आईसीएफएआई हैदराबाद से एमबीए और भारतीय विज्ञान और प्रबंधन संस्थान, रांची से होटल प्रबंधन में डिप्लोमा किया है। सतीश कुमार के चेन्नई में फेदर्स होटल चेन्नई में एसोसिएट निदेशक का पदभार संभालने से गिद्दी के लोगों में हर्ष है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।