Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSarna Festival 2023 Central Meeting in Bhurkunda Plans Celebrations

भुरकुंडा में 2 अप्रैल को निकलेगा सरहुल का जुलूस

भुरकुंडा में केंद्रीय मिलन सरहुल पूजा समिति की बैठक हुई, जिसमें इस वर्ष सरहुल पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। 1 अप्रैल को सरना माता की पूजा होगी और 2 अप्रैल को भव्य शोभायात्रा निकाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 15 Feb 2025 08:20 PM
share Share
Follow Us on
भुरकुंडा में 2 अप्रैल को निकलेगा सरहुल का जुलूस

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। केंद्रीय मिलन सरहुल पूजा समिति की बैठक शनिवार को भुरकुंडा रिवर साइड स्थित सरना स्थल में हुई। इसकी अध्यक्षता समिति के संरक्षक दर्शन गंझू और संचालन संतोष उरांव ने किया। इसमें प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रकृति का पर्व सरहुल हर्षोल्लाह से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में बताया गया 1 अप्रैल को सरना स्थल में पूरे विधि-विधान से सरना माता की पूजा होगी। वहीं 2 अप्रैल को मिलन समारोह के पश्चात भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। बैठक में रितिका भोक्ता, जॉस्फिन डिक्रूज, रासेल तिग्गा, रावेल एक्का, मिथिलेश टुड्डू, देवलाल पाहन, देव बेदिया, राजेंद्र मुंडा, बिगल करमाली आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें