समाज के विकास में सबसे बड़ी बाधा अंधविश्वास : संत रामपाल
दुलमी, निज प्रतिनिधि। ढुठुवा सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि आज के विज्ञान के युग में भी अंधविश्वास हमारे समाज को प्रभावित कर रहा है। उन्होंने अंधविश्वास के नुकसान और इससे मुक्ति के उपायों...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 24 Nov 2024 11:33 PM
Share
दुलमी, निज प्रतिनिधि। ढुठुवा सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने कहा कि आज भी आधुनिकता और विज्ञान के युग में अंधविश्वास हमारे समाज को जकड़े हुए है। संत रामपाल जी महाराज ने अपने सत्संग में अंधविश्वास के नुकसान और इससे छुटकारा पाने के तरीकों पर प्रकाश डाला। अंधविश्वास क्या है, संत महाराज ने समझाया कि अंधविश्वास का अर्थ है किसी बात या परंपरा पर बिना तर्क या प्रमाण के विश्वास करना। इसमें टोने-टोटके, भूत-प्रेत, झाड़-फूंक, नींबू-मिर्च लटकाना, ग्रह-नक्षत्रों के नाम पर डराना आदि शामिल हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।