Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsSafety Concerns at Patratu Dam and Nalkari River Tourists at Risk

पतरातू क्षेत्र के पिकनिक स्थल और जलस्रोतों के पास सुरक्षा के नहीं हैं पुख्ता इंतजाम

पतरातू क्षेत्र में जलस्रोतों की कमी नहीं है, लेकिन सुरक्षा की व्यवस्था बहुत कमजोर है। पतरातू डैम और नलकारी नदी में पर्यटक असुरक्षित सेल्फी लेते हैं, जिससे कई दुर्घटनाएं हुई हैं। प्रशासन ने कुछ सुरक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 10 Dec 2024 10:12 PM
share Share
Follow Us on

पतरातू, निज प्रतिनिधि। पतरातू क्षेत्र में देखा जाए तो कई जलस्रोत है। नलकारी नदी से लेकर पतरातू डैम जैसे जगहें काफी प्रचलित है। लेकिन इन जलस्रोतों में खतरनाक पॉइंट्स भी है। जिससे इन जगहों पर दुर्घटनाओं का डर रहता है। जबकि पतरातू के पतरातू डैम व नलकारी नदी में घूमने आने वाले लोग से लेकर स्नान करने व मछली पकड़ने वालों की जमकर भीड़ होती है। इसके अलावा पतरातू के जलस्रोत के तट पिकनिक के लिए काफी प्रसिद्ध है। लेकिन पिकनिक स्पॉटों सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं है। झारखंड का प्रसिद्ध पतरातू डैम का लेक रिसॉर्ट महज पांच महिला गार्ड और कुछ नाइट गार्ड के भरोसे चलाया जा रहा है। जबकि पलानी झरना की सुरक्षा व्यवस्था ग्रामीण समिति के भरोसे चल रहा है। यहां पर बिना वेतन या मानदेय के पर्यटन मित्र की व्यवस्था है। इसके लिए जिला की ओर से पांच पर्यटन मित्र का चयन किया गया है। वर्तमान समय में आसपास के ग्रामीणों की ओर से ही यहां की व्यवस्था चलाया जा रहा है। यहां तक सैलानियों के पहुंचने के लिए पहुंच सड़क की अच्छी बन गई है। जबकि पर्यटन स्थल सेल्फी प्वाइंट का भी यही हाल है।

लगभग सभी सेल्फी प्वाइंट असुरक्षित है। प्रतिदिन सैकड़ों पर्यटक और सैलानी पतरातू पिठोरिया घाटी, पतरातू डैम, लेक रिजॉर्ट, हरिहरपुर नलकारी नदी और पलानी झरना के अलावा डैम के स्पिलवे का अवलोकन करने के लिए पहुंचते हैं। इन सभी जगहों पर सैलानी और पर्यटक उत्साहित होकर किंतु असुरक्षित तौर पर सेल्फी लेते हैं। दूसरी ओर इन खतरनाक स्थलों को कहीं कहीं तो चिन्हित किया गया है किंतु अधिकतर जगहों को चिन्हित नहीं किया गया है।

खतरनाक स्थलों पर सेल्फी रोकने के लिए नहीं है कोई पुख्ता इंतजाम

पर्यटन स्थलों के खतरनाक सेल्फी स्थल सेल्फी रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम नहीं है। पतरातू डैम के स्पिलवे की माने तो प्रशासन की ओर से यहां पर थोड़ी सी जगह पर तार के बाड़ लगाए गए हैं। लेकिन यह नाकाफी है। क्योंकि अन्य जगह खुले हुए हैं। वहीं यहां पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं है। डैम के स्पिलवे के निकट कई बार सेल्फी लेने के कारण युवकों की डूबने से मौत हो चुकी है। साथ ही हरिहरपुर नलकारी नदी पर्यटन स्थल पर 20 अगस्त 2022 को एक बड़ा हादसा हुआ था। यहां पर पिकनिक कर रहे एक महिला सहित चार लोगों की बाढ़ में डूबने से मौत हो गई थी। दूसरी ओर पलानी झरना में भी खाई की ओर जाने वाले जगह से बचने के लिए बांस का घेरान किया गया है। किंतु यह व्यवस्था भी पूर्ण रूप से सुरक्षित नहीं है। पीठोरिया घाटी का भी यही हाल है। यहां पर न तो कोई सुरक्षा गार्ड है न ही सेल्फी स्थानों पर किसी तरह का घेरान या बाढ़ लगाया गया हो।

सैलानियों की सुरक्षा के लिए पुलिस करती है गस्ती

सैलानियों की सुरक्षा के लिए प्रतिदिन पुलिस गस्ती करती है। संडे को पुलिस की पीसीआर दिनों भर पतरातू डैम और पलानी झरना की ओर गस्ती में लगी हुई रहती है। फिर भी इधर-उधर मोटरसाइकिल पार्किंग करने वाले लोगों की मोटरसाइकिल कभी कभार चोरी हो ही जाती है।

पतरातू डैम लेक रिसोर्ट में प्रतिदिन सैकड़ों सैलानी पहुंचते हैं

पतरातू डैम, लेक रिसोर्ट और पलानी झरना के अवलोकन के लिए प्रतिदिन सैकड़ों सैलानी पहुंचते हैं। उनके यहां पहुंचने पर पर्यटन विभाग की ओर से बनाए गए रेस्टोरेंट चिल्ड्रन पार्क आदि मौजूद है जहां पर वे पर्यटन का लुत्फ उठाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें