गोला में शिक्षक को मातृ शोक, शिक्षकों ने शोक सभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
गोला, निज प्रतिनिधि।गोला कालीनाथ चौक निवासी सेवानिवृत शिक्षक दिवंगत सरयू प्रसाद की पत्नी सावित्री देवी 84 वर्ष का निधन सोमवार की देर शाम अपने आवास में
गोला, निज प्रतिनिधि। गोला कालीनाथ चौक निवासी सेवानिवृत शिक्षक दिवंगत सरयू प्रसाद की पत्नी सावित्री देवी 84 वर्ष का निधन सोमवार की देर शाम अपने आवास में हो गया। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार को गोमती नदी तट स्थित मुक्तिधाम में किया गया। बड़े पुत्र देवप्रकाश ने मुखाग्नि दी। मृतिका अपने पीछे दो पुत्र शिक्षक देव प्रकाश व शिक्षक शिवप्रकाश के अलावा एक पुत्री पुष्पा देवी, पुत्रवधू राधा देवी, बेबी प्रकाश, पौत्र सिद्धांत प्रकाश, संकेत प्रकाश, सूर्य प्रकाश, शुभारम्भ प्रकाश, दामाद अरविन्द कुमार, नाती शोभित, शुभ रंजन सहित भरा-पूरा परिवार छोड़ गई। उनके शव यात्रा में विभिन्न राजनीति दल के लोग, सामाजिक कार्यकर्ता, शौंडिक समाज, शिक्षक सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। एसएस प्लस टू हाई स्कूल में शोकसभा का आयोजन कर शिक्षकों और छात्रों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। झारखंड पेंशनर कल्याण समाज के अध्यक्ष दुःख हरण पोद्दार, शौंडिक समाज के कंतेश्वर प्रसाद, कुलदीप प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद, अशोक प्रसाद, विजय प्रसाद, पूर्व मुखिया मुकेश प्रसाद, मनोज मिश्र, चित्रांश परिवार के कुंवर कुमार बक्सी, प्रदीप चंद्र लाला, रवि अम्बष्ट, संजीव सिन्हा, सुधाकर मिश्र, भास्कर मिश्र, श्याम मोहन पाठक, विश्वजीत भट्टाचार्य, कृष्ण बल्लभ पाठक, सुनील पाठक, अजित उपाध्याय, उत्तम मिश्र, आलोक मिश्र, शंकर वर्मा, अंजनी कुशवाहा, कैलाश कुमार, दिनेश पोद्दार, जयंत पोद्दार, सपन पोद्दार, बापी पोद्दार, शिक्षक रामपोदो महतो, देवलाल महतो, राधा बिनोद प्रजापति, हरि प्रसाद, शत्रुघ्न प्रसाद, मदन महतो समेत सैकड़ों लोग अंतिम संस्कार में शामिल होकर शोक संवेदना प्रकट की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।