Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRural Voter Enthusiasm Surges in Barkakana Assembly Elections

शहरी क्षेत्र के मतदाताओं पर भारी पड़े ग्रामीण मतदाता

बूथों पर दोपहर तक भी मतदान में तेजी नहीं आई। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ तो शाम 5 बजे तक जारी रहा। पहले बूथों पर मॉक पोल कराया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 13 Nov 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। बड़कागांव विधानसभा अंतर्गत बरकाकाना क्षेत्र के ग्रामीण मतदाताओं में भारी उत्साह दिखाई दिया। शहरी क्षेत्र के मतदाताओं पर ग्रामीण भारी पड़े। सुबह से ही ग्रामीण बूथों पर मतदाताओं की लाइनें शुरू हो गई थी। वहीं शहर के अधिकतर बूथों पर दोपहर तक भी मतदान में तेजी नहीं आई। मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ तो शाम 5 बजे तक जारी रहा। पहले बूथों पर मॉक पोल कराया गया, जिसके बाद मतदान शुरू हुआ। ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर बूथों पर करीब 6 बजे से ही मतदाताओं की संख्या बढ़नी शुरू हो गई थी, तो वहीं शहरी क्षेत्र में करीब नौ बजे के बाद से मतदाताओं की संख्या बढ़ी। यहां दोपहर के समय कई बूथों पर आधा-आधा घंटा तक कोई मतदाता नहीं पहुंचा। दोपहर बाद फिर बूथों पर मतदाताओं की संख्या बढ़ी। बूथ संख्या 423 में 74.68 प्रतिशत, 424 में 69.59 प्रतिशत, 425 में 66 प्रतिशत, 430 में 71.2 प्रतिशत, 431 में 48.4 प्रतिशत, 432 में 54 प्रतिशत, 433 में 37 प्रतिशत, 434 में 45 प्रतिशत, 435 में 37 प्रतिशत, 436 में 38 प्रतिशत, 437 में 37 प्रतिशत, 438 में 68.9 प्रतिशत, 439 में 79 प्रतिशत, 440 में 68 प्रतिशत, 441 में 46.35 प्रतिशत, 442 में 61.1 प्रतिशत, 443 में 37 प्रतिशत, 444 में 84.6 प्रतिशत, 445 में 78.52 प्रतिशत, 446 में 84.58 प्रतिशत, 447 में 79.9 प्रतिशत, 448 में 83 प्रतिशत, 449 में 84.69 प्रतिशत मतदान हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें