पानी के लिए फूटा सौंदा बस्ती के ग्रामीणों का गुस्सा, खान में काम बंद कराया
दो घंटे काम बंद होने पर रेस हुआ प्रबंधन, लगाई जेसीबी, ओबी हटाने का युद्ध स्तर पर शुरू हुआ काम
उरीमारी, निज प्रतिनिधि। पतरातू डैम से पिछले छह दिनों से ठप जलापूर्ति को लेकर शुक्रवार को सौंदा बस्ती के ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने सुबह 10 बजे से 12 बजे तक सयाल प्रोजेक्ट में उत्खनन कार्य को बंद करा दिया। ग्रामीणों का नेतृत्व एनसीओईए नेता बासुदेव साव, पूर्व मुखिया दयानंद प्रसाद, अखिलेश, बृजकिशोर, सुमित, भोला, बबलू, कुलेश, सोनू, राजेश, छोटू, आशुतोष, माणिक, ऋषि, मिंटू, अरुण कर रहे थे। सबने कहा कि 6 दिनों से सयाल में पाइप फटी है, बावजूद इसके प्रबंधन कानों में तेल डाले सो रहा है। कहा कि ग्रामीण और कोयलांचल के लोग पानी के लिए तरस रहे हैं और प्रबंधन को मानो इससे कोई सरोकार नहीं है। कछुए की गति से काम को किया जा रहा है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शनिवार तक काम पूरा नहीं हुआ और पानी की आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो फिर से खान में कोयला उत्पादन कार्य को बंद कराएंगे। प्रबंधन ने आश्वासन दिया है कि वो पूरी ताकत से पाइप पर से ओबी हटाकर पाइप लाइन दुरुस्त कर जलापूर्ति शुरू करेंगे। इधर प्रबंधन की पहल पर दोपहर 12 बजे आंदोलन को समाप्त किया गया।
सयाल ऑफिसर्स कॉलोनी के पीछे ओबी डंप से दबकर पतरातू डैम से हो रही जलापूर्ति की पाइप 16 नवंबर को फट गई है। 20 नवंबर को प्रबंधन ने यहां ओबी हटाने के लिए पोकलेन मशीन लगाया। कुछ ओबी हटाने के बाद मशीन यहां बनी दलदल में फंस गया। जिसे काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। 21 नवंबर को यहां कोई काम नहीं हुआ। अब शुक्रवार को बंदी के बाद प्रबंधन रेस हुआ और जेसीबी लगाकर फटे पाइप पर से ओबी हटाने का काम युद्ध स्तर पर शुरू हुआ। सयाल प्रोजेक्ट ऑफिसर सुबोध कुमार इस जगह पर खुद खड़े होकर काम करते रहे। उनके साथ यहां पूरी टीम लगी हुई थी।
पाइप लाइन फटने और पेय जलापूर्ति ठप होने से सयाल, सौंदा, केके, दत्तो, रिवरसाइड भुरकुंडा, गिद्दी, लपंगा, बरकाकाना आदि क्षेत्र के 20 पंचायतों में रहने वाले करीब एक लाख की आबादी प्रभावित है। पतरातू रेलवे लाइन के पास पाइप फटने और तकनीकी अड़चनों में फंसने के बाद 2 माह तक इस लाइन से जलापूर्ति बाधित रही थी। 13 नवंबर को जलापूर्ति शुरू हुई और 16 नवंबर को सयाल में पाइप लाइन फट गई। जिसके बाद से जलापूर्ति फिर ठप है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।