भुरकुंडा से ज्यादा भदानीनगर के ग्रामीण इलाकों में हुआ मतदान
भुरकुंडा विधानसभा चुनाव में ग्रामीण क्षेत्रों में 70 से 72 प्रतिशत तक मतदान हुआ, जबकि शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 50 प्रतिशत था। कोलियरी क्षेत्रों में भी मतदान की संख्या अच्छी रही। पुलिस-प्रशासन की...
भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में इस बार भी शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र में वोटिंग हुई। कोयलांचल भुरकुंडा, सौंदा डी, सीसीएल सौंदा, रिवर साईड, सेंट्रल सौंदा, सौंदा बस्ती, लपंगा, दत्तो आदि कोलियरी क्षेत्र में करीब 50 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं भदानीनगर और बासल के ग्रामीण क्षेत्र में करीब 70 से 72 प्रतिशत मतदान की सूचना है। कोलियरी क्षेत्र के महात्मागांधी हाई स्कूल स्थित केंद्र में 54 प्रतिशत, सौंदा डी में करीब 49 प्रतिशत, भुरकुंडा पटेलनगर स्थित हाई स्कूल में 45 प्रतिशत, नीचे धौड़ा स्कूल में करीब 55 प्रतिशत और भुरकुंडा मिडिल स्कूल में 56 प्रतिशत मतदान होने की सूचना है। पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी की वजह से कोयलांचल भुरकुंडा सहित आसपास के कोलियरी और ग्रामीण क्षेत्र में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हुआ। इस दौरान एसपी अजय कुमार ने कई केंद्रों का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते दिखे। सीसीटीवी कैमरे की निगाहबानी में संध्या 5 बजे तक चुनाव की प्रक्रिया सभी बूथों पर चली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।