Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRudra Mahayagya Planned at Panchmeshwar Shiv Mandir from March 8-12 in Ramgarh

रांची रोड रेलवे स्टेशन में होगा भव्य रुद्र महायज्ञ, कार्यक्रम की सफलता को लेकर कमेटी का गठन, 21 जनवरी को होगी ध्वजा रोपण

रामगढ़। शहर प्रतिनिधि रांची रोड रेलवे स्टेशन में होगा भव्य रुद्र महायज्ञ, कार्यक्रम की सफलता को लेकर कमेटी का गठन, 21 जनवरी को होगी

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 15 Jan 2025 12:06 AM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। रांची रोड पंचमेश्वर शिव मंदिर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में रुद्र महायज्ञ के आयोजन को लेकर बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता नगर परिषद वार्ड 9 के निवर्तमान पार्षद शंकर मिश्र ने की। इस दौरान यज्ञ का शुभारंभ 8 मार्च को करने का निर्णय हुआ। साथ ही समापन 12 मार्च को करने पर सहमति बनी। इससे पूर्व 21 जनवरी को ध्वजारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 11 बजे होगा। सफलता पूर्वक रुद्र महायज्ञ आयोजन को लेकर कमेटी का गठन हुआ। जिसमें अध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, महासचिव राकेश यादव, कोषाध्यक्ष प्रेम प्रकाश, कार्यकारी अध्यक्ष अजय यादव, उपाध्यक्ष समोद कुमार, सचिव अविनाश कुमार उर्फ मोनू, उप कोषाध्यक्ष चंदन पांडेय बनाए गए। इसके अलावा मुख्य संरक्षक शंकर मिश्रा, संरक्षक राजेंद्र पांडेय, नरेश प्रसाद साहू, अनिल गुप्ता, उज्जवल महतो, अवधेश राम, जगरनाथ तिवारी, ऋषि महतो, जयप्रकाश के अलावा सदस्यों में रामबालक साह, रामबाबू शर्मा, नितीन कुमार, मुकेश पांडेय, छोटेलाल साहू, जुगनू प्रसाद, बबलू सिंह आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें