कुजू डटमा मोड़ में चोरों ने बंद आवास से नगदी व गहने चुराया
कुजू ओपी क्षेत्र के शिवपुरी कॉलोनी में एक बंद आवास से चोरों ने नगदी और कीमती गहने चुरा लिए। घटना के दौरान गृहस्वामी अपने गांव गए थे। चोरों ने मुख्य गेट का ताला तोड़ा और अलमीरा से गहने और नगद 25 हजार...
कुजू,निज प्रतिनिधि कुजू ओपी क्षेत्र के डटमा मोड़ स्थित शिवपुरी कॉलोनी में एक बंद आवास से चोरों ने नगदी समेत कीमती गहने चुरा लिया। घटना के दैरान गृहस्वामी मनसा पूजा को लेकर 15 अगस्त को सपरिवार हमलोग अपने गांव धनबाद कल्याणपुर गए हुए थे। पड़ोसियों से मिली सूचना पर वापस लौटने पर आवास के मुख्य गेट व दरवाजा में लगा ताला टूटा हुआ पाया। घटना को लेकर सुजीत मंडल ने कुजू ओपी में आवेदन दिया है। कमरों का ताला तोड़कर चोरों ने अलमीरा से सोने का अंगूठी, सोने का चेन, दो लॉकेट, तीन चांदी का पायल व नगद 25 हजार रुपए चोरों ने चुरा लिया। इस दौरान चोर आवास में लगे सीसीटीवी के डीवीआर निकालकर भाग गए। उन्होंने करीब 1 लाख 20 हजार के गहने समेत कुल 1 लाख 45 हजार रुपए के चोरी होने की बात कही है। साथ ही पुलिस से चोरों को ढूंढ निकालने का आग्रह किया। इधर बार-बार होती चोरी की घटना से कुजू ओपी पुलिस की सक्रियता पर प्रश्न चिह्न खड़ा हो रहा है। लोग कहते फिर रहे हैं कि पुलिस से ज्यादा चोर ही क्षेत्र में सक्रिय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।