Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRoad Construction Halted in Giddi Due to Threats from Armed Individuals

बदमाशों ने गिद्दी में आरसीसी रोड का निर्माण कार्य बंद कराया

गिद्दी में बीएलजी ऑफिस मोड़ से कांटा घर तक बनने वाले आरसीसी सड़क का निर्माण कार्य मंगलवार से बंद है। मजदूरों का कहना है कि सोमवार शाम को कुछ बदमाश हथियार लहराते हुए आए थे और काम बंद करने की धमकी दी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 4 March 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
बदमाशों ने गिद्दी में आरसीसी रोड का निर्माण कार्य बंद कराया

गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी भुरकुंडा सड़क बीएलजी ऑफिस मोड़ से गिद्दी कांटा घर तक बनने वाला आरसीसी रोड का निर्माण कार्य मंगलवार से बंद है। मंगलवार को रोड निर्माण में लगे एक भी मजदूर कर्मी नहीं आए। जबकि सोमवार को रोड निर्माण कार्य चालू था। अचानक मंगलवार को रोड का निर्माण क्यों बंद हो गया है। इस संबंध में कोई भी कुछ बताने को तैयार नहीं है। पर कुछ लोगों का कहना है कि सोमवार को शाम में निर्माण स्थल पर कुछ बदमाश आए थे जो हथियार लहराते हुए काम बंद करने धमकी देकर गए हैं। इसके बाद से सड़क निर्माण कार्य में लगे मजदूर कर्मी काम बंद कर दिया है। बताते हैं एक करोड़ रुपए से अधिक की लागत से लगभग 6 सौ मीटर आरसीसी ढलाई करके रोड का निर्माण किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें