Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRoad Construction Approved in Bhurkunda DMFT Allocates 3 5 Crore for Six PCC Paths

डीएमएफटी मद से दोतल्ला पंचायत में बिछेगा सड़कों का जाल

भुरकुंडा रिवर साइड स्थित दोतल्ला पंचायत में रामगढ़ जिला खनन फाउंडेशन न्यास द्वारा 3.5 करोड़ की लागत से छह पीसीसी पथ निर्माण की स्वीकृति मिली है। मुखिया सत्यवंती देवी ने बताया कि सड़क विकास का पैमाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 4 Jan 2025 10:54 PM
share Share
Follow Us on

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा रिवर साईड स्थित दोतल्ला पंचायत में रामगढ़ जिला खनन फाउंडेशन न्यास (डीएमएफटी) मद से करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से कुल छ: पीसीसी पथ निर्माण की स्वीकृति मिली है। स्थानीय मुखिया सत्यवंती देवी ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सड़क विकास का पैमाना होता है। इसलिए उनका सारा फोकस सड़कों को लेकर था, जिसके निर्माण को लेकर पूर्व मुखिया लवकुमार महतो ने जमीन तैयार की थी। डीएमएफटी मद से बुधबाजार मुख्य पथ से पंचायत सचिवालय तक भाया कांग्रेस व सीपीआई ऑफिस, बीटीटीआई गेट, मयूर स्टेडियम 1100 मीटर पीसीसी पथ का निर्माण 81 लाख 93 हजार छ: सौ रुपए की राशि से होगा। वहीं दुंदुवा अंबेडकर टोला से शिवनगर, बीटीटीआई होते इमली गाछ छठ घाट तक 97 लाख 91 हजार की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा। इसी प्रकार जुबिली कॉलेज से पुराना थाना कॉलोनी होते पोस्ट ऑफिस तक भाया नायक टोला 65 लाख 34 हजार छ: सौ की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण होगा।

चौथी सड़क दुंदुवा आजाद नगर से सरना टोला, शिवनगर, बीटीटीआई कॉलोनी होते इमलीगाछ तक 85 लाख 84 हजार 542 रुपए की लागत से पथ का निर्माण होगा। पांचवी सड़क राजकीय कन्या मध्य विद्यालय भुरकुंडा से पंचायत सचिवालय तक 3 लाख 40 हजार की लागत से बनगी। वहीं छठी सड़क का निर्माण छ: लाख 80 हजार की लागत से जुबिली मोड़ से बिरसानगर दुंदुवा हनुमान मंदिर तक होगा। मुखिया ने बताया कि पूर्व मुखिया व उनके प्रयास से जुबिली कॉलेज महिला शाखा से मुख्य भवन तक और कॉलेज के मुख्य भवन से सन्नी बेसरा के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण हुआ है। इसके लिए किसी सांसद या फिर विधायक ने कोई अनुशंसा नहीं की थी। इधर उप प्रमुख बबीता पांडेय, पूर्व उप प्रमुख रामाशंकर पांडेय, पंचायत सचिव सागर कुमार, उप मुखिया प्रशांत कुमार, वार्ड सदस्य वीणा देवी, रेणुका देवी, शकुंतला देवी, अनीता देवी, पुष्पा सिन्हा, नीतू सिन्हा, दयामुनी मुर्मू, शहजाद हुसैन, जल सहिया छुबी देवी, सहिया रंजू सिंह, तिलोत्तमा तिवारी, मंजू देवी, आंगनबाड़ी सेविका किरण सिंह, एलिजाबेथ डोडराय, प्रेमी सलोमी तिर्की आदि ने हर्ष जताते हुए रामगढ़ उपायुक्त के प्रति आभार व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें