मुख्यमंत्री अस्पताल संचालक योजना के तहत आवंटित राशि को लेकर समीक्षा बैठक की
मांडू स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री अस्पताल संचालक व रखरखाव योजना के तहत राशि के व्यय को लेकर बैठक हुई। विधायक निर्मल महतो ने अस्पताल में आवश्यक कार्यों जैसे डीप बोरिंग, विद्युत लाइट, और भवन...
मांडू, निज प्रतिनिधि। मांडू स्वास्थ्य केंद्र में मुख्यमंत्री अस्पताल संचालक व रखरखाव योजना के तहत आवंटित राशि का व्यय करने को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य रूप से मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रश्मि रोमिला सांगा शामिल हुए। बैठक के दौरान अस्पताल में डीप बोरिंग, विद्युत लाइट, गाड़ी पार्किंग शेड व उप स्वास्थ्य केंद्र में भवन की मरम्मति ,चहारदीवारी निर्माण और रंग-रोगन की व्यवस्था की ज़रूरतों से विधायक को अवगत कराया गया। साथ ही करमा बरमसिया स्वास्थ्य केंद्र का जीर्णोधार, लईयो स्वास्थ्य केंद्र तक पीएससी रोड निर्माण, जोड़ाकरम उप स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में मास्ट लाईट लगाने के लिए विधायक के समक्ष बात रखी गई। वहीं विधायक ने सभी मांगों को पूरा करने का भरोसा दिलाया। मौके पर चिकित्सा प्रभारी, जिला सचिव लालचंद महतो, मांडू डीह मुखिया मांडूडीह, मांडू चट्टी मुखिया, उप मुखिया, जिला उपाध्यक्ष, मीडिया प्रभारी सहित कई लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।