Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsReligious Programs and Blanket Distribution at Bhurkunda Ashram on Makar Sankranti

असहायों के बीच खेपा बाबा आश्रम में बंटा कंबल

भुरकुंडा के श्री गुरु खेपा बाबा आश्रम में मकर संक्रांति के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया। बाबा ने धर्म की शक्ति का उपयोग समाज सेवा में करने की बात...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Thu, 16 Jan 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा थाना मैदान स्थित श्री गुरु खेपा बाबा आश्रम ताराबाड़ी में मकर संक्रांति के अवसर पर विविध धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। इस दौरान गरीब-असहायों के बीच कंबल का भी वितरण हुआ। इसका शुभारंभ करते हुए श्री गुरु खेपा बाबा ने कहा कि धर्म से शक्ति मिलती है, जिसका उपयोग आम जनमानस की सेवा में करना चाहिए। आगे आश्रम परिसर में भंडारा का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल हुए। भंडारा के पश्चात बाबा ने सभी श्रद्धालुओं को चूड़ा, गुड़ और तिलकुट भेंट कर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। इससे पूर्व भुरकुंडा बाजार में दतुवन-पत्तल बेचने व भिझाटन कर जीवन यापन करने वालों के बीच टोपी और कंबल का वितरण आश्रम की ओर से किया गया था। इस पुनीत काम को सफल बनाने में आश्रम के प्रेमनाथ विश्वकर्मा, वृजनंदन दास, सत्यनारायण दांगी, उमेश पव्रसाद, चमनलाल, राजकुमार तूरी, आनंद दांगी, राहुल मंडल, सतीश कुमार, मनोहर सोनी, शिवप्रसाद, बसंती देवी, विजयारानी बोस, दौलती कुमारी, मानती कुमारी, उमेश दास, गीता देवी, चंदा देवी, उषा देवी, करन पासवान आदि ने योगदान दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें