Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRelief from Encroachment in Gola Authorities to Act on DVC Chowk and Daily Market

गोला डीवीसी चौक से अतिक्रमण हटाने में जुटा प्रशासन

गोला डीवीसी चौक और बनतारा डेली मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू की गई है। गोला सीओ समरेश प्रसाद भंडारी और थाना प्रभारी ने अतिक्रमण स्थलों का जायजा लिया और दुकानदारों को तीन से चार दिन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 18 Feb 2025 12:47 AM
share Share
Follow Us on
गोला डीवीसी चौक से अतिक्रमण हटाने में जुटा प्रशासन

गोला, निज प्रतिनिधि। गोला डीवीसी चौक व इससे सटे प्रसिद्ध बनतारा डेली मार्केट में हुए अतिक्रमण से लोगों को जल्द राहत मिलेगी। इस संबंध में अपने अखबार हिंदुस्तान में एक फरवरी के अंक बोले रामगढ़ के तहत विस्तृत खबर छपी थी। खबर छपने के बाद से गोला प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गई है। गोला सीओ समरेश प्रसाद भंडारी व थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने सोमवार को डीवीसी चौक व डेली मार्केट का भ्रमण कर अतिक्रमण की स्थिति का जाएजा लिया। इस दौरान डेली मार्केट सहित गोला डीवीसी चौक, मुरी रोड व रजरप्पा मोड़ तक किए गए अतिक्रमण स्थलों को चिन्हित किया गया। अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण हटाने का निर्देश देते हुए कहा गया कि तीन से चार दिन के अंदर अतिक्रमण हटा लें। आदेश का अनुपालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए बलपूर्वक अतिक्रमण हटा दिया जाएगा। सीओ ने बताया कि सक्षम कार्यालय के निर्देश पर यह कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि तय समय पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा। दैनिक बाजार, डीवीसी चौक से लेकर रजरप्पा मोड़ व मुरी रोड को अतिक्रमण से मुक्त किया जाएगा।

डेली मार्केट में अवैध निर्माण व ज्यादातर दुकानें सड़क किनारे की नालियों के उपर बनाए जाने से सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। यहां पर हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। दूसरी ओर दैनिक बाजार की स्थिति बेहद खराब है। इस बाजार में सब्जियों का बड़ा व्यापार होता है। गांव देहात से हजारों लोग सब्जि बेचने और खरीदने बाजार आते हैं। लेकिन दुकानदारों की मनमानी इस कदर हावी है कि उन्होंने तिरपाल लगाकर सड़क व बाजार को अपने कब्जे में ले लिया है। जाम के कारण लोगों को हमेशा परेशानी का सामना करना पड़ता है।

चतुर्भुज कश्यप अध्यक्ष, गोला फल सब्जी सहयोग समिति

डेली मार्केट आने वाले किसानों, ग्राहकों व व्यापारियों को अतिक्रमण के कारण विभिन्न तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता हैं। उनहोंने प्रशासन के पहल की सराहना करते हुए कहा कि बाजार की समस्या को लेकर किसानों ने कई बार सांसद, विधायक, प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर राज्य के मुखिया को अपना दर्द बयां किया। लेकिन समस्या पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। लेकिन हिंदुस्तान अखबार ने वह सब कर दिया। जिसका हम सबों को विश्वास था। --अजय कुशवाहा

जल्द की अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इससे पहले अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को चिन्हित किया जाएगा। इसके बाद पुलिस के सहयोग से अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। --समरेश प्रसाद भंडारी, अंचल अधिकारी गोला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें