Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRecord Coal Production Achieved at Bhurkunda s Balakudra Open Mine

भुरकुंडा के बलकुदरा ने कोयला उत्पादन में बनाया रिकॉर्ड

भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा खुली खदान ने कोयला उत्पादन में नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। 2024-25 में 8 लाख टन का लक्ष्य रखते हुए, टीम ने 10 लाख टन कोयले का उत्पादन किया। इस सफलता पर सभी कर्मचारियों के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 2 April 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
भुरकुंडा के बलकुदरा ने कोयला उत्पादन में बनाया रिकॉर्ड

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा परियोजना के बलकुदरा खुली खदान ने कोयला उत्पादन में रिकॉर्ड कायम किया है। बलकुदरा ने टारगेट से दो लाख टन ज्यादा कोयले का उत्पादन कर यह गौरव हासिल किया है। बलकुदरा को वितीय वर्ष 2024-25 में 8 लाख टन कोयले का उत्पादन करना था, लेकिन पूरी टीम ने टारगेट से अधिक 10 लाख टन कोयले के साथ 13 लाख क्यूबिक मीटर ओबी हटा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। इस खुशी में मंगलवार को पीओ कुमार राकेश सत्यार्थी ने सभी पदाधिकारी, कर्मचारी और मजदूरों के बीच मिठाई बांट कर खुशी का इजहार किया। पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि अच्छी प्लेनिंग और टीम वर्क से किसी भी लक्ष्य को भेदा जा सकता है। बताते चलें कि 2017 में भुरकुंडा कोलियरी ने साढ़े 10 लाख टन कोयले का उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया था, लेकिन इस उपलब्धि में डिपार्टमेंटल, अंडरग्राउंड और बलकुदरा का साथ था। वहीं वितीय वर्ष 2024-25 में बलकुदरा ने अपने दम पर यह रिकॉर्ड बनाया है। समारोह में कमर फहीम, बबलू कुमार, पंकज सिंह, अविनाश चंद्रा, अंकुर विश्वनाथ, अभिषेक कुमार, रिशु कुमार, आकीब जावेद, रमेश कुमार, अनिल कुमार, धीरेंद्र कुमार, शशिभूषन सिंह, विकास कुमार, पप्पू सिंह, एसएम राजकुमार, प्रभाष दास, अमित पांडेय, मनोज राम, ओमप्रकाश ओझा, शैलेंद्र सिंह, अमरेंद्र सिंह, मनोज सिंह, अजीत कुमार, रवींद्र साह, बैजनाथ कुमार, बंसत कुमार, रामानुज प्रसाद, रामदेव महतो,अरविंद सहाय, उमेंद्र कुमार, रंजीत एक्का, लक्ष्मी नारायण प्रसाद, दयानंद प्रसाद, रमेश यादव, अजय राणा, जाफरी अहमद, सुभाष तिवारी, भोला खरवार, गगवर गंझु, संजीव सिंह, मुकुल आनंद, तपन मिश्रा, शालीग्राम, अमीर खान, राहुल कुमार आदि शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें