Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRavi Kumar Demands Security Amidst Protest Against Increased Holding Tax in Ramgarh

उपायुक्त से मिलकर सुरक्षा मुहैया कराने की माँग

रामगढ़ के भरेचनगर धनहारा निवासी समाजसेवी रवि कुमार ने उपायुक्त से मिलकर होल्डिंग टैक्स कम करने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में नगर परिषद के खिलाफ आंदोलन की जानकारी दी, जिसमें धरना, प्रदर्शन और बाइक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Wed, 15 Jan 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on

रामगढ़, निज प्रतिनिधि। होल्डिंग टैक्स कम करने को लेकर आंदोलन कर रहे भरेचनगर धनहारा का निवासी समाजसेवी रवि कुमार बुधवार को उपायुक्त से मिलकर सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है। इस बावत उन्होंने एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में उन्होंने कहा है कि रामगढ़ नगर परिषद में बढ़े हुए होल्डिंग टैक्स के खिलाफ आंदोलन कर रहा हूं, इसके तहत धरना, प्रदर्शन और बाइक रैली निकालने के साथ-साथ पदयात्रा भी की। नगर विकास एवं आवास विभाग, मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल को पत्र के माध्यम से अवगत करवाया है। साथ ही महामहिम राज्यपाल ने संज्ञान में लेते हुए होल्डिंग टैक्स को जांच करने की आदेश जारी किया है। साथ ही कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार के खिलाफ उचित करवाई करने का निर्देश दिया गया है। पत्र में सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश की भी शिकायत की गई है। मौके पर रवि कुमार ने कहा कि नगर परिषद में बरती जा रही अतियमितता को लेकर जब तक कार्रवाई नहीं की जाएगी, तब तक विरोध करते रहेंगे। भ्रष्ट अधिकारियों की धमकी से नहीं डरेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें