शहर में जलवा बिखेरेगी सोहराय की कलाकृतियां, समाहरणालय की तर्ज पर नगर परिषद और छावनी परिषद क्षेत्र में जागरूकता को लेकर बनेगी पेंटिंग, झारखंडी संस्कृति के प्रदर्शन के साथ होंगे कई लाभ, अंतिम चरण में भवनों के चिन्हितीकरण का कार्य
रामगढ़ । (अंकित कुमार) शहर प्रतिनिधि शहर में जलवा बिखेरेगी सोहराय की कलाकृतियां, समाहरणालय की तर्ज पर नगर परिषद और छावनी परिषद क्षेत्र में जागरूकता क
रामगढ़ । (अंकित कुमार) शहर प्रतिनिधि । नगर परिषद और छावनी परिषद क्षेत्र रामगढ़ के सौंदर्यीकरण को लेकर विशेष पहल की गई है। इसके तहत विभिन्न स्थानों में झारखंडी कलाकृति, सोहराय, समान्य कलाकृति से दीवार चित्रकारी की जाएगी। ऐसे यह योजना तो एक है। लेकिन मुख्य तौर पर इसके कई फायदे को ध्यान में रखते हुए प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। मुख्य उद्देश्य पूरे शहरी क्षेत्र में झारखंडी सांस्कृति से आमलोगों को अवगत कराने के साथ स्थानीय स्तर पर लोगों को रोजगार उपलब्ध कराना है। योजना के क्रियान्वयन से स्थानीय कलाकृतियों को बढ़ावा मिलेगा। इससे विलुप्त हो रही कलाकृति को एक बार फिर से जान आएगी। साथ ही सोहराय कलाकृति शहर के सौंदर्यीकरण में सहायक होगा। इसका सफलता पूर्वक क्रियान्वयन समाहरणालय कैंपस में हो चुका है। जिसे देखते हुए नगर परिषद रामगढ़ ने पूरे शहरी क्षेत्र में लागू करने का निर्णय लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।