साहू भवन ट्रस्ट चुनाव को लेकर अंतिम दिन 8 नामांकन
- आज साहू भवन में होगी नामांकन वापसी की प्रक्रिया झारखंड, रामगढ़, साहू भवन ट्रस्ट, चुनाव झारखंड, रामगढ़, साहू भवन ट्रस्ट, चुनाव

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। साहू भवन ट्रस्ट सत्र 2025-27 के लिए 15 सदस्यीय कार्यकारिणी चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया जारी है। शनिवार को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित थी। इस दौरान कुल आठ प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इसमें संतोष कुमार, धीरेंद्र कुमार, योगेंद्र कुमार गुप्ता, सुभजीत कुमार गुप्ता, अनूप कुमार गुप्ता, बुद्धदेव गुप्ता, सुनील साव, शशिभूषण कुमार अधिवक्ता शामिल हैं। नौ मार्च को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इसके बाद 10 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच वैध प्रत्याशियों का घोषणा होगा। चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराने में चुनाव समिति अध्यक्ष दीनदयाल कुमार, चुनाव प्रभारी प्रीतम कुमार, चंदेश्वर प्रसाद, रमेश कुमार आर्य, नरेश साव, बिनोद कुमार शाह, मनोज कुमार शाह, नीलेश कुमार गुप्ता जुटे हैं। अब तक कुल 34 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।