Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRamgarh District Prepares for 2025 Municipal Elections Triple Test Completed and Voter List Finalization Underway

सात मार्च को पूर्ण होगा मतदाता सूची विखंडीकरण

नगरपालिका आम चुनाव 2025 के लिए तैयार हो रही मतदाता सूची, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर समस्त कार्य, 10 मार्च को मतदाता सूची प्रार

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 22 Feb 2025 12:14 AM
share Share
Follow Us on
सात मार्च को पूर्ण होगा मतदाता सूची विखंडीकरण

रामगढ़, (शहर प्रतिनिधि)। जिला में ट्रिपल टेस्ट एक पखवारे पहले पूर्ण हो चुका है। नगर परिषद रामगढ़ क्षेत्र अंतर्गत 32 वार्ड में कुल 105 बूथ पर सर्वे हुआ था। जिसकी संपूर्ण रिपोर्ट निर्वाचन विभाग को भेज दी गई है। अब चुनाव की घंटी कभी भी बज सकती है। ऐसे में जिला प्रशासन ने चुनाव का तैयारी तेज किया है। चुनाव कोषांग गठित करने के साथ मतदाता सूची दुरुस्त किया जा रहा है। निर्वाचन आयोग से मिले निर्देश के अनुसार नगरपालिका आम चुनाव 2025 के लिए मतदाता सूची तैयार करना है। इसके लिए सार्वजनिक अवकाश को छोड़कर संबंधित पदाधिकारी और कर्मियों को नगर परिषद रामगढ़ कार्यालय में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक नियमित कार्य करना होगा। तमाम प्रक्रिया के लिए नगर परिषद रामगढ़ कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को पर्यवेक्षक नामित किया गया है।

- शेड्युल के मुताबिक ऐसे होगा कार्य

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने शेड्युल जारी किया है। इसके तहत 7 मार्च तक क्षेत्रवार मतदाता सूची का विखंडीकरण करना है। इसके बाद 10 मार्च को मतदाता सूची प्रकाशित की जाएगी। साथ ही 11 से 20 मार्च के बीच दावा एवं आपत्ति प्राप्त किया जा सकेगा। इसका निराकरण करते हुए 22 मार्च को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।

- नोडल पदाधिकारी के नेतृत्व में हो चुका है ट्रिपल टेस्ट

राज्य पिछड़ा आयोग से निर्देश के बाद उपायुक्त रामगढ़ चंदन कुमार ने ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया शुरु कराया था। इसके तहत उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो नोडल पदाधिकारी बनाए गए। साथ ही मास्टर ट्रेनर की जिम्मेवारी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार को मिली। दोनों पदाधिकारियों की संयुक्त अगुवाई में नगर परिषद क्षेत्र के रामगढ़ में ट्रिपल टेस्ट प्रक्रिया पूर्ण हुआ। इससे पूर्व सभी जमादार और बीएलओ को ट्रेनिंग दी गई थी। इसके बाद पूरे नगर परिषद क्षेत्र में सर्वे का काम हुआ।

- नगर परिषद रामगढ़ में 50 फीसदी हैं ओबीसी मतदाता

नगर परिषद रामगढ़ क्षेत्र के 32 वार्ड में ट्रिपल टेस्ट का काम पूर्ण चुका है। करीब एक माह से 105 बूथों पर प्रक्रिया चली। बीएलओ ने नगर परिषद टीम के साथ संबंधित व्यक्ति का नाम, पता, जाति, उम्र आदि डिटेल प्रपत्र एक में भरकर कार्यपालक पदाधिकारी को सौंपा। इसमें कुल 98263 वोटरों का विवरण शामिल था। जिसमें अत्यंत पिछड़ा वर्ग के कुल 36306 मतदाता का प्रतिशत 36.95 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग से 12102 मतदात का प्रतिशत 12.32 प्रतिशत है। दोनों मिलाकर पिछड़ा वर्ग से जुड़े मतदाता की कुल संख्या 48408 है। यह कुल मतदाता का 49.27 फीसदी है।

जिला प्रशासन नगर परिषद रामगढ़ चुनाव 2025 की तैयारी में जुटा है। इसे लेकर भावी कार्यक्रमों की शेड्युल जारी की गई है। फिलहाल क्षेत्रवार मतदाता विखंडीकरण का कार्य चल रहा है। इसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरु की जाएगी। संबंधित पदाधिकारियों को निर्धारित अवधि में समस्त कार्य निपटाने का निर्देश दिया गया है। ताकि चुनाव कार्य संपन्न कराने में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

चंदन कुमार, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त, रामगढ़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें