गोला में बिरहोरों के बीच डीसी ने किया गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री का वितरण
गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने सोमवार को गोला प्रखंड के साड़म पंचायत के मसरीडीह स्थित बिरहोर बस्ती का दौरा किया। इसमें बीडीओ डॉ स
गोला, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ उपायुक्त चंदन कुमार ने सोमवार को गोला प्रखंड के साड़म पंचायत के मसरीडीह स्थित बिरहोर बस्ती का दौरा किया। इसमें बीडीओ डॉ सुधा वर्मा, कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी बजरंग महतो व मुखिया किरण देवी मौजूद थे। डीसी ने बिरहोर समुदाय के लोगों को मिलने वाली सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। इस दौरान बिरहोर समुदाय के लोगों ने बताया कि मसरीडीह जंगल के निकट आबाद है। जिसके कारण गांव में जंगली हाथियों का उत्पात अक्सर होते रहता है। हाथियों को भागाने के लिए संसाधन नहीं रहने के कारण हाथी गांव में भारी नुकसान पहुंचाते रहते हैं। बिरहोर समुदाय के लोगों ने डीसी को यह भी बताया कि जीविकोपार्जन का एकमात्र साधन जंगल से पेड़ों की छाल लाकर रस्सी तैयार करना और उसे बाजार में बेचना है। कई बिरहोरों ने जर्जर मकान को दिखाते हुए आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की। उपायुक्त ने बिरहोरों को हाथी भगाओ संसाधन उपलब्ध करवाने के साथ अन्य मूलभूत सुविधाए उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद डीसी ने बिरहोरों के बीच कंबल, धोती, साड़ी, गुड़, तिलकुट, चूड़ा, चावल और बच्चों के बीच कॉपी, कलम, टॉफी का वितरण किया गया। गर्म वस्त्र पाकर उनके चेहरे में खुशी दिखाई दी। बजरंग महतो ने कहा कि विलुप्त प्राय बिरहोर जनजातीय को बचाने के लिए सरकार की ओर से लगातार प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद भी यहां के लोगों को कोई परेशानी होगी तो विधायक ममता देवी की ओर से इन्हें हर तरह की सुविधाए उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर बीडीओ ने मसरीडीह बिरहोर बस्ती में आधार, आय, जाती, आवासीय व जन्म प्रमाण पत्र, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड और मैय्या सम्मान योजना के लिए विशेष शिविर लगाने का आश्वासन दिया। मौके पर मनोज पुजहर, कोलेश्वर महतो, कमलेश महतो, गौरीशंकर महतो, तसलीम अंसारी सहित दर्जनों उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।