Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRamgarh Crowned Jharkhand Champion in Ranveer Verma Trophy 2024-25

रणधीर वर्मा चैंपियन ट्रॉफी पर रामगढ़ का कब्जा

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा धनबाद में आयोजित रणधीर वर्मा ट्रॉफी में रामगढ़ जिला चैंपियन बना। फाइनल में रामगढ़ ने 271 रन बनाकर हजारीबाग को 101 रन से हराया। दिव्यम राज को ऑलराउंड प्रदर्शन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 4 April 2025 02:43 AM
share Share
Follow Us on
रणधीर वर्मा चैंपियन ट्रॉफी पर रामगढ़ का कब्जा

रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से धनबाद में आयोजित राज्यस्तरीय रणधीर वर्मा ट्रॉफी अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट सत्र 2024-25 में रामगढ़ जिला चैंपयिन बना। फाइनल मैच रामगढ़ बनाम हजारीबाग जिला के बीच मैच हुआ। इसमें हजारीबाग की टीम ने टॉस जीत कर रामगढ़ को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर रामगढ़ ने 271 रनों का विशाल सकोर खड़ा किया। जवाबी पानी खेलने उतरी हजारीबाग की टीम 36.2 ओवर में 170 पर ही ढ़ेर हो गई। इस प्रकार 101 रन से रामगढ़ जिला की टीम झारखंड चैंपियन बनी। रामगढ़ जिला के मुख्य खिलाड़ी रोशन कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 7 चौका और 1 छक्का की मदद से 74 रनों की पारी खेली। वहीं हर्ष राणा 57 रन 11 चौक की सहायता से बनाया। दिव्यम राज 47 रन मात्र 22 बॉल में 8 चौक 1 छक्के के सहायता से तथा आदर्श गिरी 30 रन दो चौके दो छक्के की सहायता से बनाया।

हजारीबाग के गेंदबाज अमित कुमार यादव 8 ओवर में 58 रन देकर 3 विकेट लिया, मणिकांत 10 ओवर में 50 रन देकर 3 विकेट से संतोष करना पड़ा। रन का पीछा करते हुए हजारीबाग के बल्लेबाज अमन कुमार 48 रन चार चौके 2 छक्के की सहायता से बनाया। निशांत कुमार 25 रन, रोनी कुमार 23 रन, अभिजीत 22 रन ही बना पाए। रामगढ़ जिला के गेंदबाज हर्ष राणा 7 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट, अभिषेक कुमार 10 ओवर में 47 रन देखकर 3 विकेट, दिव्यम राज 7 ओवर 34 रन देखकर 3 विकेट, विकास कुमार तमारकर 7 ओवर 23 रन 2 विकेट हासिल किया। दिव्यम राज जिन्होंने टीम के लिए 22 गेंद में 47 रन बनाया एवं 3 विकेट लेकर ऑलराउंड प्रदर्शन करने पर उन्हें प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार दिया गया। मौके पर उपस्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन के मैनेजिंग कमेटी के मेंबर्स विनय कुमार सिंह धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव उत्तम विश्वास रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय एवं धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन के सिलेक्ट कोच सुभोजित दत्ता, महेंद्र राणा, टीम मैनेजर रवि मुंडा उपस्थित थे। विजेता उपविजेता को ट्रॉफी एवं नगद पुरस्कार देकर विजेता को एक लाख नगर पुरस्कार तथा उपविजेता को 80000 नगद पुरस्कार एवं ट्रॉफी दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें