रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने किया सीनियर टीम का ऐलान
रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने महुआ ग्राउंड लबगा में सीनियर टीम की घोषणा की। टीम के कप्तान प्रभात महतो और उप कप्तान अभिषेक कुमार हैं। चयनकर्ता सुभोजित दत्ता ने कहा कि टीम संतुलित है और आगामी रणधीर वर्मा...

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ क्रिकेट एसोसिएशन ने रविवार महुआ ग्राउंड लबगा में रामगढ़ जिला सीनियर टीम की घोषणा की। इस मौके पर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष गिरधारी गोप और मानद सचिव अरुण राय की उपस्थिति में चयनकर्ता सह कोच सुभोजित दत्ता और कोषाध्यक्ष सूरज प्रसाद ने एक सप्ताह तक चलाए गए प्रशिक्षण शिविर के बाद 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। इस टीम का कप्तान प्रभात महतो और उप कप्तान की जिम्मेदारी अभिषेक कुमार को सौंपी गई। टीम में हर्ष राणा, पीयूष यादव, मनीष कुमार, मो सोहेल, दिव्यम राज, अरूनिशि राज, वामिक राजा, सौरभ सिंह और शुभम यादव जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। वहीं स्टैंडबाई में पांच खिलाड़ी अनंत कुमार, अभिषेक आर्य, विवेक कुमार, कुमार कुशाग्र और अजय मांझी को रखा गया है। एसोसिएशन के सचिव अरुण कुमार राय ने टीम को आगामी रणधीर वर्मा क्रिकेट टूर्नामेंट 2024-25 में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि रामगढ़ की टीम संतुलित और मेहनती है, जो शानदार प्रदर्शन करेगी। उपाध्यक्ष गिरधारी गोप ने टीम के खिलाड़ियों को मेहनत और अनुशासन की अहमियत समझाते हुए उन्हें प्रेरित किया कि वे राज्य स्तर तक अपनी पहचान बनाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।