चेंबर ने गरीबों के बीच बांटा चुड़ा, गुड़, तिलकूट, कंबल व वस्त्र
रामगढ़ चैंबर सेवा ट्रस्ट ने मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के बीच दही, चूड़ा, तिलकुट, कंबल, वस्त्र, खिलौने का वितरण किया। ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह ने पिछले...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि रामगढ़ चैंबर सेवा ट्रस्ट की ओर से मंगलवार को चेंबर भवन के सभागार में मकर संक्रांति के अवसर पर लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के बीच दही, चूड़ा, तिलकुट, कंबल, वस्त्र, खिलौने, आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर चेंबर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष दुर्गा प्रसाद सिंह उर्फ वकील सिंह ने कहा कि मकर संक्रांति के अवसर पर पिछले कई वर्षों से चेंबर सेवा ट्रस्ट लेप्रोसी कॉलोनी के सदस्यों के साथ मिलकर त्योहार मनाते आ रहा है। इस अवसर पर रामगढ़ चैंबर सेवा ट्रस्ट के सचिव दिनेश पोद्दार ने बताया गया कि लेप्रोसी कॉलोनी के लगभग 200 सदस्यों के बीच दही, चुड़ा, तिलकुट आदि का बांटा गया। चेंबर अध्यक्ष विनय कुमार अग्रवाल ने मकर संक्रांति की सभी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर के उपाध्यक्ष मनजीत साहनी, सचिव मानव चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह सैनी, चेंबर के पूर्व अध्यक्ष गोविंद लाल अग्रवाल, श्याम परशुरामपुरिया, प्रदीप सिंह, आनंद अग्रवाल (अधिवक्ता), मनजी सिंह, राजू चतुर्वेदी, सदस्य विष्णु पोद्दार, बालकृष्ण जालान, राजेश अग्रवाल, सुरेश बगड़िया, परशुराम शाह, अनिल अग्रवाल, जेपी सिंह, मनोज अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।