चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यापारियों के 10-20 के नोट का वितरण किया
गिद्दी, निज प्रतिनिधि।रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मंगलवार को गिद्दी के व्यवसायियों के बीच 10-20 रुपए का नोट का
गिद्दी, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स ने मंगलवार को गिद्दी के व्यवसायियों के बीच 10-20 रुपए का नोट का वितरण किया। रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारियों ने बताया लगभग डेढ़ लाख रुपए के 10-20 रुपए का नोट गिद्दी के व्यवसायियों के बीच वितरण किया गया। पदाधिकारियों ने बताया खुदारा 10-20 के नोट के अभाव में व्यवसायियों को ग्राहकों से लेन- देन करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए चेंबर ऑफ कॉमर्स ने व्यवसायियों के बीच 10-20 रुपए का नोट का वितरण किया है। इस अवसर पर रामगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, मानू चतुवेर्दी, मनजीत साहनी, मानिकचंद जैन, मुरारी अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, प्रदीप सिंह, निशांत गुप्ता, सुनील सिन्हा, दिलीप दत्ता, शिवनाथ प्रसाद गुप्ता, बृजकिशोर पाठक, लव कुमार, चंद्रशेखर सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।