Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Ramgarh Assembly Women-Managed Polling Booths to Increase Voter Participation

चुनाव : महिलाओं के लिए 27 पर्दानशीन और 8 वीमेन मैनेज्ड पोलिंग बूथ बनाए गए

रामगढ़ विधानसभा में महिलाओं के मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए 27 पर्दानशीन बूथ और 8 वीमेन मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इन बूथों में महिला कर्मी मतदान प्रक्रिया का संचालन करेंगी, जिससे मुस्लिम बहुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Tue, 19 Nov 2024 11:53 PM
share Share

रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। रामगढ़ विधानसभा में महिलाओं के मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं। इस बार रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं खास कर मुस्लिम बहुल क्षेत्र की महिलाओं को मतदान में बढ़-चढ़ कर सहभागिता के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में कुल 27 पर्दानशीन बूथ बनाए गए हैं। पर्दानशीन बूथ में 4 पोलिंग पार्टी के अलावा एक महिला कर्मी को भी नियुक्त किया गया है। ये महिला कर्मी बुरका में मतदान देने आने वाली महिलाओं की पहचान मतदाता पहचान पत्र से करेंगी। जिसके बाद ही महिलाओं को मतदान के लिए बूथ के अंदर जाने की अनुमति प्रदान करेगी। -इन स्थानों में बनाया गया पर्दानशीन बूथ

बूथ संख्या-25 मध्य विद्यालय, कोयरी टोला पूर्वी भाग कमरा संख्या 2, बूथ संख्या-70 चिल्ड्रेन पैराडाइज सिरका अरगडा रामगढ़ कमरा संख्या 1, बूथ संख्या-113 राजकीय उत्कर्मित उच्च विद्यालय, बड़की कुंदरू कमरा संख्या 2, बूथ संख्या- 124 उत्कर्मित मध्य विद्यालय जरियो उर्दू उत्तर भाग, बूथ संख्या- 125 उत्कर्मित मध्य विद्यालय जारियो उर्दू दक्षिण भाग, बूथ संख्या- 147 प्राथमिक विद्यालय उर्दू, जामसिंघ उत्तर भाग, बूथ संख्या 151 उत्कर्मित मध्य विद्यालय चामरोम कमरा नंबर 2, बूथ संख्या- 234 डीयू मिशन प्रथमिक विद्यालय चितरपुर कमरा नंबर 1, बूथ संख्या-235 डीयू, मिशन प्रथमिक विद्यालय चितरपुर कमरा नंबर 2, बूथ संख्या -236 चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर कमरा नंबर 1, बूथ संख्या- 237 चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर कमरा नंबर 2, बूथ संख्या- 238 चितरपुर महाविद्यालय चितरपुर कमरा नंबर 3, बूथ संख्या- 239 उच्च विद्यालय चितरपुर कमरा नंबर 1, बूथ संख्या- 240 उच्च विद्यालय चितरपुर कमरा नंबर 2, बूथ संख्या- 241 उच्च विद्यालय चितरपुर कमरा नंबर 3, बूथ संख्या- 242 उच्च विद्यालय चितरपुर कमरा नंबर 4, बूथ संख्या- 284 उत्कर्मित मध्य विद्यालय चाड़ी उर्दू कन्या कमरा नंबर 1, बूथ संख्या- 285 उत्कर्मित मध्य विद्यालय चाड़ी उर्दू कन्या कमरा नंबर 2, बूथ संख्या-347 उत्कर्मित उच्च विद्यालय सोसोकला कमर नंबर 1, बूथ संख्या- 348 उत्कर्मित उच्च विद्यालय सोसोकला कमरा संख्या 2, बूथ संख्या- 349 उत्कर्मित उच्च विद्यालय सोसोकाला कमरा नंबर 3, बूथ संख्या- 354 उत्कर्मित उच्च विद्यालय चक्रावली स्थित मगनपुर कमरा नंबर 1, बूथ संख्या-355 उत्कर्मित उच्च विद्यालय चक्रावली स्थित मगनपुर कमरा संख्या 2, बूथ संख्या- 356 उत्कर्मित मध्य विद्यालय उर्दू मगनपुर, बूथ संख्या- 366 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेतुलकला हिंदी कमरा नंबर 1, बूथ संख्या-367 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेतुलकला हिन्दी कमरा नंबर 2, बूथ संख्या- 368 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेतुलकला हिन्दी कमर संख्या 3 है।

इसके अलावे अलग-अलग क्षेत्र में महिलाओं के लिए 8 वीमेन मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इन बूथों में महिला मतदाता अपना मतदान का प्रयोग करेंगे। इन बूथों में खास बात यह है कि यहां पर मतदान प्रक्रिया पूरा कराने वाले कर्मी भी महिला ही रहेगी। जो पूरा मतदान प्रक्रिया को पूरा कराएंगे।

- ये हैं वीमेन मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन

बूथ संख्या-17 मदरसा रहमतिया बाग-ए-रसूल, नईसराय रामगढ़ बूथ संख्या-87 राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय कैथा पूर्वी भाग, बूथ संख्या- 94 उत्क्रमित उच्च विद्यालय कोठार पश्चिमी भाग कमरा संख्या 3, बूथ संख्या- 98 मॉडल आंगनबाडी केंद्र नर्सरी स्कूल मुर्रामकला (नया टोला), बूथ संख्या-105 उत्क्रमित उच्च विद्यालय गंडके, बूथ संख्या- 160 उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरहद कंडेर, बूथ संख्या- 194 उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट कमरा नंबर 2, बूथ संख्या-308 उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू कमरा नंबर 2 है।

इन सब के अलावा 6 पीडब्ल्यूडी मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जो बूथ नंबर 52, 65, 101, 133, 191 और 337 में बनाए गए हैं। वहीं 5 यूथ मैनेज्ड पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। जिनका बूथ नंबर 105, 113, 171, 199 और 295 है। रामगढ़ विस क्षेत्र में 4 यूनिक बूथ भी बनाए गए हैं। जिनका बूथ संख्या 48, 165, 225 और 289 है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें