Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Ramgarh Assembly Election Ajsu Candidate Sunita Chaudhary Leads Initially but Loses to Mamta Devi

18वें राउंड में आजसू की खुशी बदली मायूसी में

रामगढ़ विधानसभा चुनाव की मतगणना के दौरान आजसू की सुनीता चौधरी पहले राउंड से आगे थीं और 13 हजार वोटों की बढ़त बनाए हुए थीं। लेकिन 14वें राउंड से उनका फासला घटने लगा और 18वें राउंड में ममता देवी ने उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 23 Nov 2024 08:17 PM
share Share

रामगढ़, प्रतिनिधि। रामगढ़ विधानसभा के मतगणना के दौरान आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी पहले राउंड से ही आगे चल रही थी। हर राउंड की गिनती के बाद लगतार वो एक बड़ी नंबर की बढ़त बनाए हुई थी। एक बार को वह 13 हज़ार के वोटों से आगे चल रही थी। जिसे देखते हुए आजसू कार्यकर्ता खुशी में झूम रहे थे। मतगणना केंद्र रामगढ़ कॉलेज मुख्य गेट के बाहर आजसू सहित पूरे एनडीए कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ कर एक दूसरे को गुलाल लगाते हुए व हाथों में फूल माला लिए झूम रहे थे। वहीं कुछ लोगों ने होटलों से लड्डुओं को भी मंगवा लिया था और बाहर बांट भी रहे थे। लेकिन 14 वें राउंड से जीत का फासला तेजी से घटने लगा। जिसके बाद 18वें राउंड में ममता देवी सुनीता चौधरी से आगे निकल गई। जिसके बाद बाहर खड़े आजसू के कार्यर्ताओं में मायूसी छा गई। अंततः ममता देवी करीब 7 हज़ार वोटों से जीती।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें