Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRaja Kesari Awarded Gold Medal for Academic Excellence in Mathematics

शिक्षा क्षेत्र में भुरकुंडा के राजा केशरी को मिला गोल्ड मेडल

भुरकुंडा के राजा केसरी को केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान से इंटीग्रेटेड एमएससी बीएड (गणित) में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए गोल्ड मेडल मिला है। यह सम्मान उन्हें दीक्षांत समारोह में दिया गया। राजा वर्तमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sun, 9 March 2025 01:04 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा क्षेत्र में भुरकुंडा के राजा केशरी को मिला गोल्ड मेडल

भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। भुरकुंडा गुरुद्वारा रोड निवासी रीता देवी और महावीर केसरी के पुत्र राजा केसरी को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर गोल्ड मेडल मिला है। राजा केसरी को केंद्रीय विश्वविद्यालय राजस्थान से इंटीग्रेटेड एमएससी बीएड (गणित) सत्र 2020-2023 के लिए गोल्ड मेडल मिला है। उन्हें यह सम्मान विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर टीजी सीथाराम और विशिष्ट अतिथि अंतरिक्ष अनुप्रयोग इसरो, अहमदाबाद के निदेशक डॉ निलेश देसाई के हाथों मिला है। राजा केशरी वर्तमान में बिहार सरकार में 11वीं-12वीं के सरकारी स्नातकोत्तर शिक्षक (बीपीएससी) के रूप में कार्यरत हैं। उनकी यह सफलता संघर्ष, मेहनत और समर्पण की मिसाल है, जो युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। राजा केसरी के इस उपलब्धि पर माता-पिता के साथ बहन सोनाक्षी ने हर्ष जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें