Hindi NewsJharkhand NewsRamgarh NewsRailway Officials Visit Injured Colleagues at Medanta Hospital

मेदांता अस्पताल में इलाजरत स्टेशन प्रबंधक और शंटमैन से मिले मो ज्याउद्दीन

बरकाकाना के ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन ने मेदांता अस्पताल में घायल रेलकर्मियों से मुलाकात की। डीके मिश्रा और धनेश्वर लोहरा दुर्घटना के बाद इलाजरत हैं। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Sat, 14 Sep 2024 12:00 AM
share Share
Follow Us on

बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन तथा अन्य केन्द्रीय पदाधिकारी बरकाकाना शाखा की टीम के साथ मेदांता अस्पताल में इलाजरत रेलकर्मियों से मिलकर उनका हाल समाचार जाना। मेसरा स्टेशन पर पदस्थापित स्टेशन प्रबंधक डीके मिश्रा तथा बरकाकाना स्टेशन पर पदस्थापित शंटमैन धनेश्वर लोहरा दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण इलाजरत हैं। इस टीम में ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री मो ज़्याउद्दीन, एआईआरएफ के जोनल सेक्रेटरी ओपी शर्मा, बरकाकाना शाखा अध्यक्ष पीके गांगुली, सचिव महेंद्र प्रसाद महतो, सहायक सचिव सुदामा पंडित, सेवानिवृत्त रेलकर्मी फेडरेशन बरकाकाना के सचिव सरयू प्रसाद तथा पूर्व ट्रेन मैनेजर बिनोद प्रसाद सिंह शामिल थे। मो ज़्याउद्दीन ने उक्त रेलकर्मियों के इलाज की प्रगति की जानकारी लेने के बाद मेदांता अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक की। उन्होंने रेफरल मामलों में रेलकर्मियों को मिलने वाली सुविधाओं और चिकित्सा सिस्टम के बारे में जानकारी ली। साथ ही रेलकर्मियों के आकस्मिक इलाज के समय रेफरल प्रक्रिया की जटिलताओं पर चर्चा की। मेदांता प्रबंधन टीम ने विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से बात की तथा रेलकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने अस्पताल विजिट करने पर धन्यवाद दिया। मेदांता प्रबंधन टीम में आशीष शर्मा फाइनेंस (एचओडी), मो वसीम अंसारी मैनेजर (कारपोरेट ओपरेशन), अमित कुमार, एजीएम (ओपरेशन), सुदीप राहा डिप्टी मैनेजर (कारपोरेट रिलेशन) तथा मुरली ओपीडी मैनेजर ने सहयोगी भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें