एनपीएस और यूपीएस के विरोध में ब्लैक डे मनाया
पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों ने एनपीएस और यूपीएस के विरोध में शुक्रवार को ब्लैक डे मनाया। सभी डिवीजनों में कर्मचारियों ने काला फीता और ब्लैक डे बैच लगाकर विरोध किया। इस आंदोलन में विभिन्न कर्मचारी...
बरकाकाना, निज प्रतिनिधि। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम एवं फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीय कार्यकारणी के आह्वान पर पूर्व मध्य रेलवे में शुक्रवार को एनपीएस और यूपीएस के विरोध ब्लैक डे मनाया गया। सभी डिविजन धनबाद, मुगलसराय, दानापुर, समस्तीपुर, सोनपुर में सभी विभागों के कर्मचारियों ने ब्लैक डे मनाया। इस संबंध में फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के जोनल संयोजक उदय महतो ने बताया कि कर्मचारियों ने फ्रंट के आह्वान पर स्वत: अपने कार्य स्थल पर ब्लैक डे बैच, काला फीता लगाकर यूपीएस और एनपीएस का विरोध किया। ब्लैक डे में अलारसा, आल इंडिया गार्ड काउंसिल, एस्मा, आरकेटीए, ईसीआर वर्कशॉप कर्मचारी एसोसिएशन एवं ईस्ट सैंट्रल रेलवे ईमप्लाईज यूनियन ने समर्थन देकर इसे सफल बनाया। टीआरएस (ओपी), ऑपरेटिंग, इंजिनेयरिंग, टीआरडी, आईओडब्लू, इलेक्ट्रिक जेनरल, सिगनल, टेलीकॉम, कैरेज एंड वैगन सहित सभी विभागों के कर्मचारियों ने काला रिबन लगाकर ड्यूटी किया। बरकाकाना क्रू लॉबी एवं स्टेशन स्टॉफ ने भी ब्लैक डे बैच लगाकर एनपीएस का विरोध किया। इस दौरान मुख्य रूप से संयोजक उदय महतो, अलारस के संयुक्त मंडल सचिव रवि रंजन, गार्ड काउंसिल के कोषाध्यक्ष मुरलीधर वर्मा, ईसीआर ईम्प्लाइज यूनियन के केंद्रीय संगठन सचिव अवधेश गुप्ता, एस्मा के सुधीर रुंडा, इंजीनियरिंग के राकेश महतो सहित विवेक कुमार, मुकेश कुमार, एस आलम, शशांक, महेंद्र महतो, पंकज, अन्नू कुमारी, पुरोषत्तम कुमार, श्रीकांत, प्रियंका कुमारी, विनय कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।