Hindi Newsझारखंड न्यूज़रामगढ़Purulia 39 s laborer dies due to falling down

ठनका गिरने से पुरुलिया के मजदूर की मौत

उरीमारी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे साइडिंग में काम करने वाले मजदूर की मौत ठनका गिरने से हो गई। घटना गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की है। उरीमारी में रेलवे साइडिंग निर्माण का काम कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामगढ़Fri, 11 Sep 2020 03:13 AM
share Share

उरीमारी थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन रेलवे साइडिंग में काम करने वाले मजदूर की मौत ठनका गिरने से हो गई। घटना गुरुवार की शाम करीब साढ़े सात बजे की है। उरीमारी में रेलवे साइडिंग निर्माण का काम कर रही हरदेव कंस्ट्रक्शन कंपनी के लिए पेटी कांट्रेक्ट पर काम कर रही कंपनी का वह मजदूर बताया जा रहा है। मूलतः पुरुलिया निवासी उत्तम कुमार (28 वर्ष) काम समाप्त कर मोबाइल से बात करते कैंप लौट रहा था। इसी दौरान हुई तेज गर्जन के साथ गिरी आसमानी बिजली की चपेट में आ गया। आननफानन में उसे भुरकुंडा सीसीएल अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही थी। घटना से उसके साथ काम करने वाले मजदूर मर्माहत हैं। पोस्टमार्टम के बाद उसके शव को उसके पैतृक गांव पुरुलिया भेजने की व्यवस्था कंपनी की ओर से की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें