पंजाबी हिन्दू बिरादरी ने उल्लास के साथ मनाया सांझी लोहड़ी
रामगढ़ में पंजाबी हिन्दू बिरादरी ने माता वैष्णों देवी मंदिर में सांझी लोहड़ी का आयोजन किया। इस समारोह में बिरादरी के सदस्यों ने अग्नि देव की पूजा की और पारंपरिक तरीके से लोहड़ी का त्यौहार मनाया। यह...
रामगढ़, निज प्रतिनिधि पंजाबी हिन्दू बिरादरी की ओर से सोमवार की देर शाम माता वैष्णों देवी मंदिर प्रांगण में उल्लास के साथ सांझी लोहड़ी मनाई गई। रस्म की शुरुआत पारंपरिक तौर पर लकड़ी जलाकर अग्नि देव की पूजा करते हुए बिरादरी के अध्यक्ष सूरत चन्द्र वासुदेव एवं महासचिव महेश मारवाह ने की। इसके बाद उपस्थित सैकड़ों महिला-पुरुषों व बच्चों ने लोहड़ी की अग्नि में काला तिल, चूड़ा, मूंगफली डालकर अग्नि देव की पूजा अर्चना किया। इस अवसर पर आयोजित सांझी लोहड़ी समारोह में पूरे रामगढ़ जिले के पंजाबी परिवार व शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। समारोह को संबोधित करते हुए पंजाबी हिन्दू बिरादरी के महासचिव महेश मारवाह ने बताया कि सांझी लोहड़ी का तात्पर्य सामूहिक लोहड़ी होता है, जो पंजाब का एक प्राचीन त्यौहार है। उन्होंने बताया कि आज से लगभग 26 वर्षो पूर्व बिरादरी के जिन सदस्यों के यहां खुशियां होती थी, उन परिवारों की ओर से अलग-अलग लोहड़ी का त्यौहार मनाया जाता था, इसलिए एक ही स्थान में कार्यक्रम की शुरूआत की गई। उन्होंने बताया कि पिछले एक वर्ष में बिरादरी के जिन परिवारों में शादी विवाह एवं नवजात शिशुओं का जन्म हुआ है, वैसे परिवार इस समारोह में स्वेच्छा से आर्थिक योगदान करते हैं। इस बार लोहड़ी में बिरादरी के पांच परिवार ललित कुमार सहजरा, राजभूषण धमीजा, हरिओम भसीन, सतीश कपूर एवं हेमेन्द्र सौंधी ने स्वेच्छा से आर्थिक योगदान किया है। समारोह में नवदम्पति गौरव सहजरा पत्नी जिज्ञासा सहजरा, मोहित धमीजा पत्नी चांदनी धमीजा, रजत भसीन पत्नी सोनम भसीन, भूषण कपूर पत्नी डॉक्टर रश्मि कपूर एवं साक्षी चोपड़ा पति रोबिन चोपड़ा को पंजाबी हिन्दू बिरादरी के बुजुर्ग सदस्य एससी वासुदेव, महेश मारवाह, मनजीत साहनी, सुशील खोसला, रमण मेहरा, सुरेन्द्र सोबती, ओमकार मलहोत्रा, जेके शर्मा, नरेश चन्द्र मारवाह, वेद आनंद, अजीत अग्रवाल, समाजसेवी कमल बगड़िया, सुरेश बगड़िया, विजय मेवाड़, सरपंच जी ने माता वैष्णों देवी के प्रसाद के रूप में चुन्नी, नारियल व 101 रूपये की राशि भेंट कर आशीर्वाद दिया।-
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।